Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs WI ODI match ended within 31 overs Australia defeated West Indies

31 ओवर के अंदर ही खत्म हो गया ODI मैच, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की बजा डाली बैंड

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आठ विकेट से अपने नाम किया, लेकिन यह महज 31 ओवर में खत्म हो गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 09:01 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच आठ विकेट से अपने नाम किया, लेकिन यह मैच महज 31 ओवर में ही खत्म हो गया। वेस्टइंडीज की पारी 24.1 ओवर में ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया 6.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस सीरीज के दौरान जेवियर बार्टलेट ने डेब्यू किया था। जेवियर ने इस सीरीज में दो ही मैच खेले, लेकिन दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। जेवियर बार्टलेट को मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को 24.1 ओवर में 86 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। एलिक एथानेज ने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया, उन्होंने 32 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा और कोई बैटर 12 रनों के स्कोर से भी आगे नहीं गया। रेस्टन चेज ने 12, जबकि कीसी कार्टी ने 10 रन बनाए। तीन कैरेबियाई बैटर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जेवियर बार्टलेट ने चार विकेट चटकाए। वहीं लांस मोरिस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए।

सीन एबट ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर में ही 87 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह से यह वनडे इंटरनेशनल मैच तो टी20 इंटरनेशनल मैच से भी छोटा हो गया। जैक फ्रैजर-मैकगर्क और जोश इंग्लिस ने मिलकर 4.3 ओवर में ही 67 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की बैटिंग दिखाई वह शुरू से ही मैच को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते थे। मैकगर्क ने तो महज 18 गेंदों पर 41 रन ठोक ड़ाले थे। जोश इंग्लिस 16 गेंद पर 35 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

ये भी पढ़े:NZ vs SA: दोनों पारियों में केन विलियमसन का शतक, एक झटके में पीछे छूटे जो रूट, शिवनारायण चंद्रपॉल और मैथ्यू हेडेन
ये भी पढ़े:क्यों रोहित शर्मा से छिनी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? हेड कोच मार्क बाउचर ने किया एक्सप्लेन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख