AUSvsSA: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ
ICC World Cup 2019, Australia vs South Africa: सात मैच जीतकर शीर्ष पर कायम ऑस्ट्रेलिया अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगा। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम सम्मान के साथ घर वापसी के इरादे से उतरेगी।...
ICC World Cup 2019, Australia vs South Africa: सात मैच जीतकर शीर्ष पर कायम ऑस्ट्रेलिया अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगा। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम सम्मान के साथ घर वापसी के इरादे से उतरेगी। शानदार प्रदर्शन कर रही गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत का अभियान जारी रखना चाहेगी। टीम की नजरें अंक तालिका में शीर्ष स्थान कायम रखने पर भी होगी। वहीं, टूर्नामेंट में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत के साथ अभियान खत्म करना चाहेगी।
हल्के में लेना भूल होगी : भले ही दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन इस विश्व कप में अच्छा नहीं रहा, लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में उसका पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
पति शोएब मलिक के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुईं सानिया मिर्जा, लिखा ये मैसेज
वार्नर, फिंच का जलवा : इस विश्व कप में अभी तक कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी का जलवा रहा है। दोनों ने बड़ी पारियां खेली हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत दी है। फिंच और वार्नर टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं।
स्टार्क से खतरा : दक्षिण अफ्रीकी टीम को खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क से सावधान रहने की जरूरत है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक 24 विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा, पैट कमिंस और जेसन बेहरेनडार्फ भी कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं।
बल्लेबाजी में सुधार जरूरी: इस विश्व कप में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। यही कारण है कि टूर्नामेंट में टीम आठ में से सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है। हाल यह है कि पूरे टूर्नामेंट में टीम की ओर से कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है।
ICC World Cup 2019 INDvSL: कई लोग चाहते हैं कि मैं आज के मैच से पहले संन्यास ले लूं: धौनी
कप्तानों का परफॉर्मेंस
2 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टूर्नामेंट में 504 रन ठोके
3 अर्धशतक दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने विश्व कप में लगाए और टीम के लिए सर्वाधिक 287 रन बनाए
पिच रिपोर्ट
यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। इस पिच पर शुरुआत में पेसरों को मदद मिलेगी।
मौसम
बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है
रिकॉर्ड बुक पर एक नजर
5 मैच कुल विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से खेले
3 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते, एक हारा और एक बेनतीजा रहा
5 पिछले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चार में हराया
INDvsSL: भारत की नजर श्रीलंका को हरा पहले पायदान पर, जानें पिच रिपोर्ट से प्लेइंगXI तक सबकुछ
कुछ ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंगXI- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल/पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरनडार्फ, नाथन लॉयन।
दक्षिण अफ्रीका का संभावित प्लेइंगXI- क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी, एडन मार्कराम, रैसी वॉन डर डुसैन, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस मौरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।