Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs BAN Why did Australia win by scoring only 100 runs against Bangladesh 140 runs Understand the complete math here

AUS vs BAN: बांग्लादेश के 140 रनों के सामने 100 रन बनाकर ही क्यों जीता ऑस्ट्रेलिया? यहां समझें पूरा गणित

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-1 के सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया। बांग्लादेश ने 140 रन बनाए थे और 100 रन बनाकर ही ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 June 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में एंटीगा में आज ऑस्ट्रेलिया वर्सेस बांग्लादेश मैच खेला गया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रन बनाकर ही मैच जीत गई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन इसके बावजूद रनों के अंतर से जीती। चलिए जानते हैं मैच में ऐसा क्यों हुआ। पैट कमिंस की हैट्रिक और एडम जाम्पा के दो विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रनों पर ही रोक दिया। कप्तान नजमुल शांटो ने 41 जबकि तौहिद ह्रृदय ने 40 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बारिश आती-जाती रही। ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही बांग्लादेश के खिलाफ डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से स्कोर को आगे ही रखा था।

कैसे मिली ऑस्ट्रेलिया को बिना 141 रन बनाए जीत?

6.2 ओवर में पहली बार बारिश हुई, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64/0 था और डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से उनका स्कोर 35/0 होना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर तक दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे, वहीं डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 72 रन भी होता, तो वह जीत जाता। जीत का अंतर भी इसी तरह तय किया जाता है। डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया उस समय बांग्लादेश के 28 रन आगे था और इसीलिए वह 28 रनों से जीत गया।

हैट्रिक लेने वाले पैट कमिंस प्लेयर ऑफ द मैच बने। सुपर-8 ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट इंडिया से बेहतर है और ऐसे में वह दो पॉइंट्स के साथ बेहतर नेट रनरेट के दम पर टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट +2.471 है, वहीं भारत का नेट रनरेट +2.350 है।

दोनों ने नेट रनरेट में ज्यादा फर्क नहीं है। भारत ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया है, और ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को। ऑस्ट्रेलिया को अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है और इंडिया को अपना अगला सुपर-8 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें