Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़asia cup 2018 india vs pakistan here are 5 best thing about india s victory over pakistan

Asia Cup India vs Pakistan: जानिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत की पांच खास बातें

एशिया कप में भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को जो प्रदर्शन किया था, उसे देखकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला एकतरफा तरीके से...

लाइव हिन्दुस्तान टीम दुबईThu, 20 Sep 2018 01:21 PM
share Share

एशिया कप में भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को जो प्रदर्शन किया था, उसे देखकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला एकतरफा तरीके से भारत जीत जाएगा। एशिया कप के ग्रुप ए में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच आठ विकेट से जीत लिया। ये जीत भारत के लिए कई मायनों में बहुत खास है। टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग तीनों डिपार्टमेंट में पाकिस्तान को मात दी।

हांगकांग के खिलाफ जहां भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे, वहीं इस मैच में उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जरा सी भी ढील नहीं दी। भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट झटके और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस बड़ी जीत की पांच खास बातें कुछ इस तरह हैं....

1- भुवनेश्वर इंजरी के बाद एशिया कप में वापसी कर रहे थे। पहले मैच में उन्होंने 9 ओवर में 50 रन खर्चे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें लय हासिल करने में काफी समय लग जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए। भुवी ने 7 ओवर में एक मेडन डालकर महज 15 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। जिसमें पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमां शामिल थे। भुवी ने भारत को तीन रनों तक दो सफलता दिला दी थी।

भारत ने लिया चैंपियंस ट्रॉफी का बदला, चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

मनीष पांडे ने लपका सरफराज का शानदार कैच, VIDEO देखकर हो जाएंगे हैरान!

2- केदार जाधव एक बार फिर गेंद के साथ काफी कारगर साबित हुए। केदार ने 9 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। केदार अच्छी बल्लेबाजी तो करते ही हैं, लेकिन गेंदबाजी में उनका इतना शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए किसी बोनस से कम नहीं है।

3- जसप्रीत बुमराह की इंग्लैंड वाली लय बरकरार नजर आई। उन्होंने एक छोर से पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया और इसका फायदा टीम को मिला और दोनों जल्दी ही पवेलियन लौट गए। बुमराह ने 7.1 ओवर में दो मेडन डालकर 23 रन खर्चे और दो विकेट भी लिए।

4- भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला हांगकांग के खिलाफ नहीं चला था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तेज 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा धवन ने 46 रन बनाए।

5- अंबाती रायुडू तो पहले ही मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं, लेकिन इस मैच में दिनेश कार्तिक भी आखिरी तक टिके रहे और नॉटआउट 31 रन बनाकर टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें