Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़As World Cup 2019 is set to begin Ranveer Singh 83 team suits up for shooting in London See videos and pics

VIDEO: सूट-बूट में सजकर '83' टीम के साथ लंदन रवाना हुए रणवीर सिंह

आगामी फिल्म '83' के कलाकार काले और सफेद रंग के सूट में सजे और नीले रंग की टाई पहने इसकी शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। फिल्म में भारत की 1983 में क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup) में हुई...

Mridula Bhardwaj एजेंसी, मुंबईWed, 29 May 2019 08:20 PM
share Share

आगामी फिल्म '83' के कलाकार काले और सफेद रंग के सूट में सजे और नीले रंग की टाई पहने इसकी शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। फिल्म में भारत की 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुई जीत को दिखाया जाएगा। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं।  फिल्म के अन्य कलाकारों में साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हाडीर् संधू, ऐमी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शमार्, जीवा, साहिल खट्टर, धैर्य करवा, निशांत दहिया और आर बद्री शामिल हैं।

रणवीर सिंह ने ट्वीट किया, “एक यादगार सिनेमाई सफर पर जाने के लिए तैयार हूं। गर्व और खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं।” फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभा रहे सलीम ने ट्वीट किया, “खेल शुरू होने दो।” सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और '83' टीम के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म की कहानी साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है। फिल्म में रणवीर, 1983 में भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव के किरदार को निभाएंगे। अभिनेता रणवीर सिंह आजकल अपनी आने वाली फिल्म '83' की तैयारियों में जुटे हैं। उनका कहना है कि पर्दे पर किसी जीवित किंवदंती के किरदार को निभाने में कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए रणवीर अब पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने के लिए लंदन जाने से पहले रणवीर ने बताया, “मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं और जब मैंने इसकी शुरुआत की थी, उसके मुकाबले आज मैं कम चिन्तित हूं।” रणवीर ने आगे कहा, “पहली बार किसी किरदार के लिए मैंने इतनी लंबी तैयारी की। मैं जनवरी से इसकी तैयारी कर रहा हूं और उस हिसाब से अब तक छह महीने हो गए हैं। यह अपने आप में काफी अनोखी फिल्म हैं।”

रणवीर ने यह भी कहा, “एक जीवित किंवदंती के किरदार को निभाने के लिए कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, उस किरदार के लिए आपकी तैयारी का दृष्टिकोण काफी गहन होना चाहिए और ऐसा ही हुआ है।'' रिलायन्स एंटरटेनमेंट द्वारा इसे प्रस्तुत किया जाएगा। '83' की शूटिंग ग्लासगो में 5 जून से शुरू होगी। ग्लासगो के एक स्थानीय क्रिकेट स्पॉट पर एक सप्ताह के लिए इसकी शूटिंग होगी और इसके अलावा लंदन के डलविच कॉलेज, एडिनवर्ग क्रिकेट क्लब, नेव्हील ग्राउंड और ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भी इसकी शूटिंग होगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें