एंडी फ्लावर ने भी ठुकराया टीम इंडिया के हेड कोच बनने का ऑफर, बताया क्यों नहीं करेंगे आवेदन
एंडी फ्लावर ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने का ऑफर ठुकराया है। यहां तक कि वे इसके लिए अप्लाई नहीं करेंगे। रिकी पोंटिग भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने की रेस से खुद को बाहर कर चुके हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर की भारत के हेड कोच पद के लिए दावेदारी पेश करने की कोई योजना नहीं है। इस तरह वह दूसरे दिग्गज बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच के ऑफर को ठुकराया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस ऑफर को ठुकराया है। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ने अपनी टीम आरसीबी के आईपीएल 2024 एलिमिनेटर हारने के बाद इसकी पुष्टि की। राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस पद पर नहीं बने रहना चाहते। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 27 मई की डेडलाइन हेड कोच के नए आवेदन के लिए सेट की है।
56 वर्षीय एंडी फ्लावर ने बुधवार को पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने आवेदन नहीं किया है। मैं आवेदन नहीं करूंगा। मैं इस समय फ्रेंचाइजी खेल में अपनी भागीदारी से खुश हूं।" ऐसा ही कुछ रिकी पोंटिंग ने भी कहा है। उन्होंने कहा है कि वे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और टी20 लीग में छोटे समय के लिए हेड कोच बनकर खुश हैं। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए 2027 के वनडे विश्व कप तक के लिए प्रतिबद्धता मांगी है। इतनी लंबी अवधि और टीम के साथ करीब 10 महीने रहने के लिए कोई भी दिग्गज इस समय तैयार नहीं है। कई दिग्गजों से बीसीसीआई की बात चल रही है।
ये भी पढ़ेंः कब जागेगा पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप में शामिल 20 में से 19 टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान; डेडलाइन नजदीक
एंडी फ्लावर इंग्लैंड के लिए एक सफल रेड-बॉल कोच थे। उन्होंने 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली टीम को भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में मार्गदर्शन किया था। फ्लावर ने पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स को कोचिंग दी थी और वह दुनिया भर में कई अन्य फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए साल में 10 महीने कोई ऐसी चीज नहीं है जिस पर वह इस समय विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह आकर्षक चीज है और मैं कुछ अद्भुत संगठनों के साथ काम कर रहा हूं, इसलिए मैं इस समय इससे बहुत खुश हूं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।