Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Andre Russell sings Shah Rukh Khan Lutt Putt Gaya Song ahead of IPL 2024 KKR Allrounder Video Went Viral

IPL 2024 से पहले 'लुट पुट गए' आंद्रे रसेल, शाहरुख खान के 'नाइट राइडर' का वीडियो हुआ वायरल

Andre Russell Viral Video: धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जल्द ही आईपीएल 2024 में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। केकेआर का हिस्सा रसेल ने 'लुट पुट गया' सॉन्ग गया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 March 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जल्द ही आईपीएल 2024 में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। वह 17वें सीजन से पहले 'लुट पुट गए' हैं। दरअसल, रसेल बॉलीवुड सॉन्ग 'लुट पुट गया' गाने पर झूमते दिखे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह गाना शाहरुख खान की फिल्म डंकी का है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, जिसके मालिक सुपरस्टार शाहरुख हैं।

35 वर्षीय रसेल का वीडियो केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। केकेआर ने कैप्शन में लिखा, ''मसल रसेल अगले हफ्ते अपनी भारत यात्रा के लिए तैयार हो रहे हैं।'' वीडियो में देखा जा सकता है कि रसेल गाड़ी चलाते हुए 'लुट पुट गया' सॉन्ग सुन रहे हैं और मस्ती में झूम रहे हैं। उनके के वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''रसेल की आवाज वाकई में अच्छी है।'' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ''लॉयल फ्रेंचाइजी के लॉयल प्लेयर।''

गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा। केकेआर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआती 23 मार्च को करेगी। केकेआर को पहला मैच ईडन गार्डन स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के विरुद्ध खेलना है। रसेल 2014 में पहली बार केकेआर के लिए खेले थे। वह तब से फ्रेंचाइजी के अहम खिलाड़ी हैं। वह हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में मैदान पर उतरे, जहां उनकी टीम कोमिला विक्टोरियन को फाइनल में फॉर्च्यून बरिशाल के हाथों हार झेलनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें