Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Andre Russell shines in West Indies win first with ball and then with the ball against England in 1st T10I Match

पहले गेंद और फिर बल्ले से इंग्लैंड पर बरसे आंद्रे रसेल, वेस्टइंडीज को दिलाई तूफानी जीत

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आंद्रे रसेल ने जिस अंदाज में कमबैक किया है, वह सभी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंद से और फिर बल्ले से चमक बिखेरी और टीम को जीत दिलाई। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 07:57 AM
share Share

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। रसेल दो साल से ज्यादा समय के बाद वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे। उन्होंने कमबैक मैच में इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया। पहले गेंद से और फिर बल्ले से उन्होंने चमक बिखेरी और वेस्टइंडीज को तूफानी जीत दिलाई। 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से जीत मिली। 

तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 19.3 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर फिल साल्ट ने बनाए। उन्होंने 40 रनों की पारी खेली, जबकि 39 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रनों की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चला। 

इंग्लैंड को सस्ते में समेटने में आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा। उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया। रसेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और रेहान अहमद का विकेट शामिल था। वहीं, जब बल्लेबाजी की बारी आई तो उन्हें यहां भी योगदान देना पड़ा। टीम के लिए उन्होंने मैच फिनिश किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। 

रसेल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 29 रनों की पारी खेली। इसी पारी की बदौलत टीम को 18वें ओवर की पहली गेंद पर जीत मिली। ये मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने 172 रनों के लक्ष्य को चेज किया, -जो इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी सफल रन चेज है। टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से ये टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें