आंद्रे रसेल ने KKR की पार्टी में 'लुट पुट गया' सॉन्ग पर अनन्या पांडे के साथ किया डांस, वीडियो वायरल
आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2024 फाइनल जीतने के बाद KKR की पार्टी में 'मैं लुट पुट गया' सॉन्ग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने रविवार 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला जीता। इसके बाद पार्टी तो होने ही थी और इसमें कैरेबियन तड़का ना लगे, ऐसा हो नहीं सकता था। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने करियर में पहली बार आईपीएल फाइनल खेला और उसे जीता। इससे वे काफी खुश नजर आए और फिर केकेआर की पार्टी में उन्होंने जमकर डांस किया। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ 'मैं तो लुट पुट गया' सॉन्ग पर खूब थिरकते नजर आए और ऐसा लगा कि वे बॉलीवुड के गानों के बारे में जानते हैं।
आंद्रे रसेल और अनन्या पांडे के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अनन्या पांडे इसलिए भी इस टीम को सपोर्ट करती हैं, क्योंकि वह और शाहरुख खान की बेटी अच्छी दोस्त हैं। अक्सर वे केकेआर के मैचों में स्टैंड्स से टीम का सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं और इस बार तो टीम ने खिताबी जीत हासिल की और यही वजह थी कि वह विनिंग पार्टी में भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मस्ती करती नजर आईं। कुछ और भी एक्ट्रेस और एक्टर इस पार्टी का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने भी इस पार्टी को एंजॉय किया।
बता दें कि आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगभग एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। केकेआर ने 10 साल के बाद खिताब जीता है, क्योंकि आखिरी खिताब केकेआर ने साल 2014 में जीता था। उस समय टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे और इस बार टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। वहीं, गौतम गंभीर टीम के मेंटॉर थे। उनको इसी साल शाहरुख खान ने मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले वे दो सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे, जहां टीम को दोनों बार उन्होंने प्लेऑफ्स का टिकट दिलाया था।
आईपीएल 2024 के फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता के खिलाड़ियों ने नाइट पार्टी की, जिसमें टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बल्लेबाज रमनदीप सिंह डांस करते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।