Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abdul Razzaq says India will maintain that record of ICC World Cup agains Pakistan

पूर्व पाक खिलाड़ी बोले- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फिर हराएगा भारत, बताई यह वजह

पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, जब एशियाई टीमें क्रिकेट की दुनिया में छाई हुई थीं।1996 में भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से विश्व कप की...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 May 2020 09:48 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, जब एशियाई टीमें क्रिकेट की दुनिया में छाई हुई थीं।1996 में भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से विश्व कप की मेजबानी की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को क्वॉर्टर फाइनल में ही बाहर कर दिया। भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार पराजित करने का रिकॉर्ड आजतक बनाए रखा है। वर्ल्डकप में पाकिस्तानी टीम को हराने का रिकॉर्ड भारतीय टीम ने बरकरार रखा है। वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सात बार हराया है। वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान के हारने की वजह का खुलासा अब्दुल रजाक ने किया है।

पिछले दो दशकों में भारत ने वनडे में भी पाकिस्तान को पराजित किया है। विश्व कप में तो पाकिस्तान भारत को कभी नहीं हरा पाया। अब्दुल रज्जाक का मानना है कि भारत जीत का यह रिकॉर्ड जारी रखेगा। रज्जाक ने 1999, 2003 और 2011 के तीन विश्व कप खेले हैं। 

मोहम्मद शमी ने तीन बार की थी आत्महत्या की कोशिश, जिंदगी के उन बुरे दिनों के बारे में खोला राज

हाल ही में उन्होंने कहा, ''यह बहुत रेयर है कि भारत-पाक आईसीसी ईवेंट में नॉक आउट मैच खेलें। उनकी भिडंत लीग स्टेज पर ही होती है और भारत हमेशा फेवरेट रहा है। हमारे खिलाड़ी दबाव झेल पाने में असफल रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''हम शारजाह में काफी जीते, कनाडा में भी दो बार हमने भारत को हराया। मुझे 1999 का वर्ल्ड कप याद है, लोग और मीडिया खिलाड़ियों पर दबाव बना रहा था। हम लोग बुझे हुए थे। यह दुर्भाग्यशाली था। खिलाड़ियों को इस बात पर भरोसा नहीं था कि वे भारत को हरा देंगे। भारत को हराने के सबसे ज्यादा मौके 2011 में थे।''

इंस्टाग्राम लाइव में राहुल द्रविड़ ने एंकर रौनक कपूर से लिए मजे, वायरल हुआ VIDEO

बता दें कि 2019 के आईसीसी विश्व कप में भी भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा कर विश्वकप में अपनी लीड 7-0 से कर ली थी। हालांकि, वर्ल्ड कप 2019 में इस ट्रेंड में एक बदलाव देखने को मिला था। भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में हुए मैच में पहली बार ऐसा हुआ कि टॉस जीतने वाली टीम ने गेंदबाजी चुनी थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में कुल 6 मुकाबले हुए थे, जिसमें हर बार टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी ही चुनी थी। 

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
1992 का वर्ल्डकप सिडनी में भारत 43 रनों से जीता था। 1996 का वर्ल्ड कप बेंगलुरु में भारत 39 रनों से जीता था। 1999 का वर्ल्ड कप मैचेस्टर में ही भारत 47 रनों से जीता था। 2003 का वर्ल्ड कप भारत 6 विकेट से जीता था। 2011 का वर्ल्ड कप भारत 29 रनों से जीता था। 2015 का वर्ल्ड कप भारत ने एडलेड में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया। 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मात दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें