Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़61 runs required on 12 balls then this happened in Austria vs Romania Match Aqib Iqbal hits 72 runs on 19 balls

एक ओवर में पड़ गए 41 रन, 11 गेंदों में बने 66, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, ऑस्ट्रिया ने हारा हुआ मैच कुछ ऐसे जीता- VIDEO

क्रिकेट के लिए एक बात कही जाती है कि जब तक मैच की आखिरी गेंद ना फेंक दी जाए, तब तक मैच का फैसला नहीं होता है। ऑस्ट्रिया वर्सेस रोमानिया मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जो देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 16 July 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

सोचिए जरा किसी टीम को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 61 रनों की जरूरत हो और वह पूरे ओवर खत्म होने से एक गेंद पहले ही मैच जीत जाए। यूरोपियन क्रिकेट इंटरनेशनल टी10 में 14 जुलाई को ऑस्ट्रिया वर्सेस रोमानिया मैच खेला गया। इस मैच में जो देखने को मिला, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। बुकारेस्ट में खेले गए मैच में रोमानिया ने 10 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाए, जवाब में 8 ओवर में ऑस्ट्रिया ने 107 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान आकिब इकबाल 9 गेंद पर 22 रन बनाकर जबकि इमरान आसिफ 9 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी दो ओवर में इस तरह से ऑस्ट्रिया को जीत के लिए 61 रन बनाने थे। इसके बाद जो हुआ, उस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। मनमीत कोली गेंदबाजी के लिए आए और इतने एक्स्ट्रा रन लुटाए कि 9वें ओवर में कुल 41 रन चले गए। 

9वां ओवर कोली कुल 10 गेंदों में पूरा कर पाए और इस दौरान इसमें 41 रन पड़े। पहली गेंद पर इमरान आसिफ ने सिंगल लिया, इसके बाद वाइड गेंद पर चौका मिला, फिर अगली गेंद पर छक्का इस तरह से दो गेंदों पर इस ओवर में 12 रन आ चुके थे। अगली गेंद पर फिर चौका, फिर एक छक्का। यहां तक पहुंचने के बाद कोली ने पूरी तरह से लय खो दी। अगली गेंद नोबॉल थी और इस पर भी छक्का पड़ गया।

ये भी पढ़ें:हुस्न तेरा तौबा-तौबा... वीडियो पोस्ट करने पर फंसे हरभजन सिंह, सरेआम मांगनी पड़ी माफी

फिर एक डॉट बॉल, फिर नोबॉल पर छक्का पड़ा, फिर वाइड गेंद पर एक एक्स्ट्रा रन और फिर आखिरी गेंद पर चौका। इस तरह से कोली का ओवर कुछ इस तरह गया 1, 5WD, 6, 4, 6, 7NB, 0, 7NB, 1WD, 4, फिर क्या था, स्कोर 9 ओवर में 148 पर तीन हो गया। आखिरी ओवर चमलका फर्नांडो ने किया और उनका स्वागत भी छक्के से हुआ, फिर सिंगल के बाद लगातार तीन छक्के पड़े और 9.5 ओवर में ही तीन विकेट पर 173 रन बनाकर ऑस्ट्रिया ने मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा- विराट कोहली के संन्यास पर क्या बोले विक्रम राठौर, गिल-जायसवाल को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें