पांच साल के इंग्लिश फैन ने बाबर आजम के नाम लिखा खत, पोस्ट हुई वायरल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेट बाबर आजम को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। बाबर आजम की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंग्लैंड में भी है। इंग्लैंड के एक...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेट बाबर आजम को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। बाबर आजम की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंग्लैंड में भी है। इंग्लैंड के एक पांच साल के फैन ने उनके लिए खत लिखा है, जो वायरल हो गया है। बाबर आजम ने भी अपने इस छोटे से फैन को शुक्रिया कहा है। ऑस्कर नाम के इस बच्चे ने बाबर आजम के साथ अपनी फोटो भी इस खत पर लगाई है।
ऑस्कर का खत समरसेट क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के पेज पर ऑस्कर ने लिखा, 'बाबर आजम मेरे पसंदीदा क्रिकेट प्लेयर हैं। उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उनकी उम्र 25 साल है। जब मेरे पैर का ऑपरेशन हुआ था, उस दौरान मैं उनसे मिला था। वो मेरे साथ काइंड थे, वो बेस्ट 2020 बल्लेबाज हैं। वो पाकिस्तान के कप्तान हैं और बड़े छक्के लगाते हैं और दिन मैंने उन्हें देखा था।'
Hey Oscar, thank you so much for such a kind note. I am so proud of you buddy. You are a rockstar. Study hard & play even harder champ! Look forward to meet you. #RiseAndRise https://t.co/ZKEVVhwM3b
— Babar Azam (@babarazam258) April 2, 2020
समरसेट क्रिकेट ने लिखा, 'बाबर आजम करोड़ों लोगों के लिए हीरो हैं, जिसमें 5 साल का ऑस्कर भी शामिल है, जिसने हमें यह खत भेजा।' समरसेट क्रिकेट के इस ट्वीट को शेयर करते हुए बाबर आजम ने लिखा, 'हे ऑस्कर! इस खत के लिए शुक्रिया। मुझे आप पर गर्व है। आप रॉकस्टार हो, अच्छे से पढ़ाई करो और उससे भी ज्यादा अच्छे से खेलो। आप से फिर मिलने का इंतजार है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।