वो 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2022 ऑक्शन में बेस प्राइस में खरीदा गया, लेकिन परफॉर्मेंस रही है टॉप क्लास
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस में बिके उन पांच खिलाड़ियों की बात यहां हम करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन मोटी रकम में बिकने वाले खिलाड़ियों का सिर नीचा करने पर मजबूर कर दिया ह
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में लगभग एक दर्जन से ज्यादा ऐसे खिलाड़ी थी, जिन पर पैसों की बारिश हुई और उन्हें 10 करोड़ या इससे ज्यादा की रकम में खरीदा गया। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें बेस प्राइस में खरीदा गया, लेकिन जब बात प्रदर्शन की आई तो उन्होंने टॉप क्लास परफॉर्मेंस दी और टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे। ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में आप यहां जानेंगे, जिन्हें बेस प्राइस में खरीदा गया, लेकिन प्रदर्शन उनका दमदार रहा।
ऐसा भी नहीं है कि इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी अच्छे नहीं थे, बल्कि बात ये था कि पिछले कुछ सीजनों में इन खिलाड़ियों की रेप्यूटेशन टी20 क्रिकेट में उतनी अच्छी नहीं थी। ऐसे में जिस खिलाड़ी को उस फ्रेंचाइजी ने उठाया तो फिर आगे किसी ने बोली नहीं लगाई। इस लिस्ट में श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे, मुकेश चौधरी, मोहसिन खान, उमेश यादव और टिम साउथी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
भानुका राजपक्षे
T20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी बल्लेबाजी की चमक बिखेरने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। माना जा रहा था कि इस बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए कई टीमें बिडिंग वॉर कर सकती हैं, लेकिन सिर्फ पंजाब किंग्स ने उन पर बोली लगाई और किसी अन्य टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में वे बेस प्राइस में बिके और अब पंजाब के लिए 7 पारियों में 165 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 201 रन बना चुके हैं।
मुकेश चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को महज 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। उनके अलावा कोई उनको खरीदार नहीं मिला। यहां तक कि वे आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में बेंच पर थे, लेकिन जैसे ही उनको मौका मिला, तो उन्होंने अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए और अब दीपक चाहर की अनुपस्थिति में वे सीएसके प्रमुख पेसर बन चुके हैं। 10 मैचों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ज्यादातर गेंदबाजी पावरप्ले में की है।
मोहसिन खान
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स मजबूत टीमों में से एक है। टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है। गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप वाली एलएसजी ने ऑक्शन में कई अनकैप्ड टैलेंटेड प्लेयर्स को खरीदा था। उन्हीं में से एक मोहसिन खान थे, जिन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में टीम ने खरीदा था। मोहसिन को पांच ही मैच खेलने को मिले हैं, लेकिन वे अब तक 9 विकेट निकालने में सफल हुए हैं। इकॉनमी रेट उनका 6 से कम है।
उमेश यादव
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले उमेश यादव आईपीएल मेगा नीलामी में आने वाले सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से नहीं थे। यहां तक कि उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी। ऐसे में जब केकेआर ने उनको बेस प्राइस में खरीदा था तो फैंस ने सवाल उठाए थे कि फ्रेंचाइजी ने बेकार में उन पर पैसा खर्च किया है। हालांकि, उन्होंने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। वे 10 मैचों में 15 विकेट निकाल चुके हैं। नई गेंद से वे विकेट निकाल रहे हैं।
टिम साउथी
कोलकाता ने टिम साउथी को खरीदकर अच्छी डील बनाई। यहां तक के पहले कुछ मैचों में उनको मौका मिला और वे ठीक ठाक दिखे, लेकिन पैट कमिंस की वापसी से उनको बाहर बैठना पड़ा। 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में बिके इस खिलाड़ी ने सात मैचों में 12 विकेट चटकाकर साबित कर दिया है कि वे अभी भी टी20 क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। साउथी पावरप्ले में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।