थर्ड अंपायर के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं स्टीव स्मिथ, बोले- 100 पर्सेंट बॉल...
- स्टीव स्मिथ इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे कि विराट कोहली के कैच के दौरान उनका हाथ के गेंद के नीचे नहीं था। थर्ड अंपायर ने माना था कि गेंद जमीन को छू रही है। ऐसे में बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया।
विराट कोहली सिडनी टेस्ट मैच में पहली गेंद पर ही आउट हो सकते थे। हालांकि, थर्ड अंपायर का फैसला उनके पक्ष में आया। स्टीव स्मिथ ने कैच के लिए क्लेम किया, लेकिन थर्ड अंपायर ने पाया था कि गेंद का संपर्क जमीन से हो गया है। थर्ड अंपायर के फैसले से स्टीव स्मिथ मैदान पर निराश नजर आए। बाद में जब पहला सेशन खत्म हुआ तो उस समय फॉक्स क्रिकेट पर स्टीव स्मिथ ने यही दलील दी कि गेंद के नीचे उनका हाथ था। वे ये मानने को तैयार नहीं है कि गेंद जमीन से लगी।
फॉक्स क्रिकेट की कमेंटेटर ईशा गुहा ने स्टीव स्मिथ से पहले सेशन के ठीक बाद पूछा कि मैच का पहला सत्र और पहले से ही एक विवादास्पद निर्णय। क्या आपने अपना हाथ उस गेंद के नीचे रखा था? इस सवाल के जवाब में स्टीव स्मिथ ने कहा, "100 प्रतिशत। बिल्कुल भी इससे (उंगलियां गेंद के नीचे) इनकार नहीं किया जा सकता। 100 पर्सेंट, लेकिन अंपायर ने फैसला दे दिया है। हम इससे आगे बढ़ेंगे।"
थर्ड अंपायर जब विराट कोहली के कैच को चेक कर रहे थे तो उन्होंने कहा था, "हां, वह गेंद मैदान को छू रही थी। फैसले के लिए बड़े स्क्रीन दिखाएं।" इस पर नॉट आउट लिखा था। स्मिथ का रिऐक्शन उस दौरान भी यही था कि उन्होंने कैच पकड़ा है। हालांकि, कैच उन्होंने ऊपर फेंक दिया था, जिसे गली के फील्डर ने पकड़ा। ये सब विराट कोहली की पारी की पहली गेंद पर ही देखने को मिला।
हालांकि, विराट कोहली बाद में स्लिप में ही आउट हुए। स्टीव स्मिथ के लिए अब तक ये मैच अच्छा नहीं गुजरा है, क्योंकि वे एक कैच रविंद्र जडेजा का छोड़ चुके हैं, जबकि एक कैच उनके पास गिरा। अब देखना ये है कि भारतीय पारी कितनी लंबी चलती है। स्टीव स्मिथ बल्ले से इस सीरीज में धमाल मचा चुके हैं। वे दो शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़ने में सफल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।