डॉन ब्रैडमैन-पोंटिंग के क्लब में स्टीव स्मिथ की धाकड़ एंट्री, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने
- स्टीव स्मिथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा 50 से अधिक टेस्ट स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। ग्रेग चौपल, रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रैडमैन इस लिस्ट में शामिल हैं।
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में स्टीव स्मिथ सहित चार खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के मजबूत प्रदर्शन के दम पर चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट पर 311 रन बना लिये। पहला दिन का खेल खत्म होने पर स्टीव स्मिथ नाबाद 68 और कमिंस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के एक खास लिस्ट में जगह बना ली है।
स्टीव स्मिथ ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों में 10 या उससे अधिक बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। ग्रेग चैपल इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 17 टेस्ट में से 13 में फिफ्टी लगाई है। ब्रैडमैन ने 11 टेस्ट में 12 अर्धशतक, रिकी पोंटिंग ने 15 टेस्ट में 11 और स्टीव स्मिथ ने 12 टेस्ट में 11 अर्धशतकीय पारी खेली है।
मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन में स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बनने के करीब हैं। पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ये कारनामा कर चुके हैं। पर्थ और एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
एमसीजी पर सबसे ज्यादा 50 से अधिक टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
ग्रेग चैपल - 17 टेस्ट में 13 फिफ्टी
डॉन ब्रैडमैन - 11 टेस्ट में 12 फिफ्टी
रिकी पोंटिंग - 15 टेस्ट में 11 फिफ्टी
स्टीव स्मिथ - 12 टेस्ट में 10 फिफ्टी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।