Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Rohit sharma will open for team india against australia in 4th test confirms Abhishek Nayar

शुभमन गिल के बाहर होते ही रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन बदली, अभिषेक नायर ने कर दिया कंफर्म

  • सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा है कि रोहित शर्मा मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे मैच में पारी की शुरुआत करेंगे। इससे पहले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में पारी की शुरुआत की थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया। भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल की जगह स्पिन हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम-11 में मौका दिया गया है। वहीं भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कंफर्म किया है कि रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायर ने इसकी पुष्टि की। नायर ने कहा, ''हां, रोहित पारी की शुरुआत करेंगे।'' रोहित यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि तीन मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने उतरे केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

बतौर कप्तान रोहित शर्मा पर काफी दबाव है। उनके नेतृत्व में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें:5वीं बार बुमराह के शिकार बने ख्वाजा, 24 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाज ने मचाया तहलका

अभिषेक नायर ने आगे कहा, ''मुझे शुभमन गिल के लिए दुख है लेकिन वह समझता है। उसे ड्रॉप नहीं किया गया, वह सिर्फ अंतिम-11 में जगह नहीं बना सका है।'' गिल टेस्ट में भारत के लिए पिछले कुछ समय से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें