इंग्लैंड में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी एकसमान सैलरी, डोमेस्टिक क्रिकेट में लागू होगा नियम
- इंग्लैंड में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को प्रोफेशनल क्रिकेट में एकसमान सैलरी मिलेगी। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ये नियम लागू होगा। 2025 के सीजन से इसको लागू किया जाएगा। इसके लिए मोटा बजट ईसीबी ने अप्रूव कर दिया है।
जिस तरह आईसीसी क्रिकेट में मेंस और वुमेंस क्रिकेट को बराबरी पर लाकर खड़ा कर रही है, उसी तरह अब बड़े क्रिकेट बोर्ड भी इस ओर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में पहले से ही महिला और पुरुष क्रिकेटरों को बराबर सैलरी मिल रही है, जबकि अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने मेंस और वुमेंस क्रिकेटरों को डोमेस्टिक क्रिकेट में बराबर सैलरी देने का फैसला किया है। ईसीबी ने ऐलान किया है कि 2025 से महिला और पुरुष क्रिकेटरों को प्रोफेशनल क्रिकेट में एकसमान पैसा मिलेगा। आईसीसी ने तो इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए महिला मैच रेफरी और अंपायरों को रखा है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ईसीबी समान सैलरी के नियम को 2025 से लागू करने वाली है। सीनियर प्रो लेवल के हिसाब से खिलाड़ियों को पहली बार मोटी सैलरी मिलने वाली है। यह भी सहमति हुई है कि अगले वर्ष की संशोधित घरेलू महिला संरचना में टियर 1 स्थिति वाली आठ प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों में न्यूनतम 15 अनुबंधित खिलाड़ियों की टीम होगी और उन एफसीसी को 2025 में अपने खिलाड़ियों के वेतन लागत पर कम से कम 5 लाख पाउंड (करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये) का निवेश करना होगा। इसके अलावा टियर 1 स्थिति वाले एफसीसी के लिए प्रति वर्ष 8 लाख पाउंड (करीब 8.65 करोड़ रुपये) की वेतन सीमा पर सहमति व्यक्त की गई है।
ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए शुरुआती वेतन को समान करने का कदम महिलाओं के प्रोफेशनल खेल का पुनर्गठन करना है। यह इस महीने की शुरुआत में की गई घोषणा के बाद है कि महिलाओं और पुरुषों की प्रोफेशनल व्हाइट बॉल टूर्नामेंट अगले सीजन से टी20 ब्लास्ट और वन डे कप से होगी। शुरुआती वेतन और वेतन बजट को ईसीबी ने अप्रूव कर दिया है। वुमेंस प्रोफेशनल गेम की निदेशक बेथ बैरेट-वाइल्ड ने कहा, "हमारे पुरुष और महिला पेशेवर घरेलू खेल में शुरुआती वेतन समान करना इंग्लैंड और वेल्स में महिला क्रिकेट के लिए एक और सकारात्मक कदम है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।