Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka have defeated Windies in a bilateral T20I series for the first time wins final t20I by 9 wickets

श्रीलंका की टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार जीती T20I सीरीज

  • श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टीम ने T20I सीरीज जीती है। सनत जयसूर्या की कोचिंग में टीम नए आयाम लिखती जा रही है। वेस्टइंडीज को आखिरी टी20 में 2-1 से हराया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Oct 2024 05:35 AM
share Share

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का समापन 17 अक्टूबर को हुआ। श्रीलंका की टीम ने आखिरी मुकाबला 9 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। इस तरह श्रीलंका की टीम ने इतिहास रच दिया, क्योंकि आखिरी मैच जीतकर मेजबान टीम ने टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है। श्रीलंका की टीम के इतिहास में पहली बार ऐसा है, जब उन्होंने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी है। श्रीलंका ने ओवरऑल अपने इतिहास में पांचवीं द्विपक्षीय सीरीज अपनी सरजमीं पर जीतने का कारनामा किया है।

आखिरी मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए 27 गेंदों में 37 रन कप्तान पॉवेल ने बनाए, जबकि 32 रनों की पारी गुडाकेश मोती ने खेली। वहीं, 23 रन ब्रैंडन किंग ने बनाए। श्रीलंका की ओर से 2-2 विकेट महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा को मिले। 1-1 विकेट चार अन्य गेंदबाजों को मिला। वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था। इसके बाद टीम संभल नहीं पाई, क्योंकि अंतराल पर विकेट गिरते चले गए।

ये भी पढ़ें:6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 15 साल बाद गंवाया सेमीफाइनल, अफ्रीका फाइनल में

वहीं, श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को दमदार शुरुआत पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने दिलाई। निसंका भले ही 22 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कुसल मेंडिस ने कुसल परेरा के साथ मिलकर मैच को फिनिश किया। मेंडिस ने 50 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और 36 गेंदों में 55 रन कुसल परेरा ने बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र विकेट गुडाकेश मोती को मिला। वेस्टइंडीज ने 6 गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन श्रीलंका की परिस्थितियों में टीम पेस बॉलिंग से फायदा नहीं उठा पाई। यही वजह रही कि टीम को हार मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें