6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 'चोकर्स' अफ्रीका के सामने घुटने टेके, 15 साल बाद सेमीफाइनल गंवाया
- दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है।
छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लौरा के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से डिफेंडिग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 135 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में सात फाइनल खेलते हुए 6 बार चैंपियन बनी है।दूसरी बार टीम ने सेमीफाइनल गंवाया है। इससे पहले 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम हारी थी। वहीं 2015 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराया था।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा। सलामी बल्लेबाज तंजीम ब्रिट्स 15 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड और ऐनी बॉश के बीच दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। लौरा 37 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुईं। बॉश 48 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर्स का भी तमगा मिला हुआ है। लेकिन पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में दक्षिण अफ्रीका की पुरुष और महिला टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन ट्रॉफी जीतने का इंतजार बरकरार है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की कसी गेंदबाजी के सामने धीमी शुरूआत के बाद पांच विकेट पर 134 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। कप्तान तहलिया मैकग्रा ने 27 रन का योगदान दिया। अंत में एलिस पैरी की 23 गेंद में 31 रन और फोबे लिचफील्ड की नौ गेंद में नाबाद 16 रन की पारी से ऑस्ट्रेलयाई टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका ने अंत में अंतिम चार ओवर में 40 रन लुटाए।
दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी की जिसमें अयाबोंगा खाका ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मारिजाने काप और नोनकुलुलेको म्लाबा को एक एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में पहला झटका ग्रेस हैरिस के आउट होने से लगा जो खाका की गेंद पर कैच आउट हुईं। जॉर्जिया वारेहैम (05) अपनी पारी में एक चौका ही लगा पाईं और काप की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठीं।
विकेटकीपर बेथ मूनी ने कप्तान मैकग्रा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 50 रन की भागीदारी निभाई। पर म्लाबा की गेंद ने मैकग्रा की 33 गेंद की पारी का अंत किया जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए। बेथ मूनी को काप ने रन आउट किया जिन्होंने 42 गेंद की पारी के दौरान दो चौके जड़े। इस तरह टीम ने 99 रन पर चौथा विकेट गंवाया। पैरी और लिचफील्ड ने मिलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। लिचफील्ड ने नौ गेंद की पारी में तीन चौके जड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।