न्यूजीलैंड का इरादा भी है साफ, कप्तान बोले- भारत अगर स्पिन से अटैक करेगा तो हम भी पीछे नहीं रहेंगे
- पुणे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड का इरादा भी साफ है और कप्तान टॉम लैथम ने कहा है कि भारत अगर स्पिन से अटैक करेगा तो हम भी पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा है कि टीम में चार स्पिनर हैं। परिस्थिति देखकर उनको खिलाएंगे।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने बुधवार को पुणे में कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्पिन-अनुकूल पिच को लेकर न्यूजीलैंड को किसी भी पूर्व निर्धारित सोच से बचते हुए अपने गेंदबाजी विकल्पों का प्रभावी उपयोग करने पर ध्यान देना होगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है, क्योंकि बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में मेहमान टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय टीम को पहली पारी में 46 रनों पर ढेर कर दिया था। हालांकि, दूसरी पारी से लगा कि भारत ने वापसी की, लेकिन न्यूजीलैंड को सिर्फ 107 रनों का ही लक्ष्य चौथी पारी में मिला था, जिसे कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था।
लैथम ने पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें परिस्थितियों से जल्दी सामंजस्य बैठाना होगा। अगर पिच से गेंद को अधिक टर्न मिलता है तो हमारी टीम में चार स्पिनर हैं। हालांकि, हम पहले से निर्धारित सोच के साथ मैच में उतरने से बचना चाहेंगे।’’ लैथम ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस बात पर विचार किया है कि स्पिनरों का उपयोग कैसे किया जाए। न्यूजीलैंड के पास ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर और एजाज पटेल जैसे अनुभवी स्पिनर हैं। वहीं, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स के तौर पर कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प कीवी टीम के पास है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट रूप से इस बारे में थोड़ा सोचा था कि यह कैसा दिख सकता है। हम पहले यहां थोड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि पिच वैसी होगी जैसा कि हमारे अभ्यास वाली पिचें हैं।’’ लैथम ने कहा कि न्यूजीलैंड भारत में जीत के 36 साल के इंतजार को खत्म करने वाली बेंगलुरु टेस्ट की उपलब्धि को लेकर आत्ममुग्ध नहीं होगा। लैथम ने जीत को लेकर कहा, ‘‘वह जीत बेहद खास है। खुद को ग्राहम डॉलिंग और जॉन राइट जैसे कप्तानों की सूची में देखना खास है। हालांकि, मेरे लिए टीम प्रयास से मिली जीत थी।’’
लैथम ने कहा, ‘‘हमने उसका जश्न मनाया, लेकिन जल्द इस हमारा ध्यान अगले मुकाबले पर आ गया। हम पिछले सप्ताह की उपलब्धि पर आत्ममुग्ध होने से बच रहे है। हम उस जीत से आत्मविश्वास लेकर आगे बढ़ रहे है और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा करेंगे। उस जीत की सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे पास आत्मविश्वास है कि हम यहां आकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’’ लैथम ने कहा कि रचिन ने बेंगलुरु में 134 रन की अपनी पारी के दौरान बल्लेबाजी में आक्रामक और रक्षात्मक खेल का शानदार बैलेंस दिखाया।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।