Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़spencer johnson becomes 2nd pacer for Australia to take 5 Wicket haul in T20Is ahead IPL 2025 Mega Auction

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पेसर की कातिलाना गेंदबाजी, IPL ऑक्शन में फिर मिल सकती है मोटी रकम

  • पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के पेसर स्पेंसर जॉनसन ने कातिलाना गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई। इस तरह उनको IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 08:56 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शनिवार 16 नवंबर को सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान मेजबान टीम के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की। स्पेंसर जॉनसन ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और इसी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उनकी ये परफॉर्मेंस नोटिस की जाएगी और फिर से उनको मोटी रकम ऑक्शन में मिल सकती है। पिछली बार उनको 10 करोड़ रुपये की डील मिली थी।

स्पेंसर जॉनसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट निकाले थे। वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में बन गए हैं। उनके अलावा सिर्फ जेम्स फॉक्नर ने 5 विकेट एक पारी में बतौर तेज गेंदबाज निकाले हैं, लेकिन उन्होंने 27 रन दिए थे। स्पेंसर जॉनसन और फॉक्नर के अलावा चार और गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 या इससे ज्यादा विकेट निकाल चुके हैं, लेकिन वे सभी गेंदबाज स्पिनर हैं। सिर्फ दो ही पेसर ऑस्ट्रेलिया के लिए ये करिश्मा करने में सफल हुए हैं। स्पिनरों में 6 विकेट एश्टन एगर ने लिए हैं। वे 5 विकेट भी एक बार निकाल चुके हैं। वहीं, एडम जैम्पा और मैथ्यू शॉर्ट भी एक-एक बार 5 विकेट हॉल प्राप्त कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:गिल के अंगूठा में फ्रैक्चर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

एक लो स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट चटकाना टी20 इंटरनेशनल मैच में बहुत ही कठिन काम है। इसका फायदा उनको ऑक्शन में मिल सकता है। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपये मिले थे। गुजरात टाइटन्स ने उनको खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले स्पेंसर जॉनसन को रिलीज कर दिया गया है। वे 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में उपलब्ध होंगे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मोटी रकम मिल सकती है, क्योंकि ये पेसर कई टीमों के निशाने पर हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें