Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South Africa clinch an innings and 273 runs win in the second Test vs bangladesh sa register Biggest victory in test

दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट में हासिल की सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को पारी और 273 रनों से रौंदा

  • दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 273 रन से जीत दर्ज करते हुए टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। पहला मैच अफ्रीका ने सात विकेट से जीता था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 05:08 PM
share Share

दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पारी और 273 रनों से करारी शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका की टेस्ट में ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ ही 2017 में अपनी सबसे बड़ी जीत (एक पारी और 254 रन) हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं बांग्लादेश की टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी हार है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी छह विकेट पर 575 रन पर घोषित की थी, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दो बार ऑलआउट हुई।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट पर 575 रन पर घोषित करने के बाद बांग्लादेश को पहली पारी में सिर्फ 159 रनों पर ढेर कर दिया था। अफ्रीका ने फॉलोआन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम इस बार 143 के स्कोर पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें:T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट को सात विकेट से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे मैच में तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े। टोनी डि जॉर्जी ने 177 जबकि वियान मुलडर ने नाबाद 105 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच के पहले दिन 106 रन बनाए थे। बांग्लादेश के वामहस्त स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने 198 रन देकर पांच विकेट लिए।

टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत

पारी और 273 रन बनाम बांग्लादेश, चटगाँव, 2024*

पारी और 254 रन बनाम बांग्लादेश, ब्लोमफोंटेन, 2017

पारी और 229 रन बनाम श्रीलंका, केप टाउन, 2001

पारी और 220 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2014

पारी और 219 रन बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 1999

टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की सबसे बड़ी हार

पारी और 310 रन बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, 2002

पारी और 273 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, चटगाँव, 2024*

पारी और 264 रन बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2001

पारी और 261 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2005

पारी और 254 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन, 2017

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें