Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SA 2nd Test highlights South Africa clean sweep Pakistan After Winning Cape Town Test by 10 Wickets

साउथ अफ्रीका ने उड़ाया पाकिस्तान का फ्यूज, केपटाउन टेस्ट में दिया 10 विकेट वाला जख्म; सीरीज में सूपड़ा साफ

  • PAK vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच सेंचुरियन में दो विकेट से जीतने के बाद दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान का फ्यूज उड़ा दिया। मेजबान साउथ अफ्रीका ने सोमवार को केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को गहरा जख्म दिया। साउथ अफ्रीका ने यहां 10 विकेट से जीत हासिल की। टेम्बा बावुमा के नेतृत्व वाली टीम को महज 58 रनों का टारेगट मिला था, जो उसने 7.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए चेज कर लिया। डेविड बेडिंगम 30 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के मारे। एडेन मार्करम ने नाबाद 14 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने रयान रिकेल्टन (259), कप्तान बावुमा (106) और काइल वेरिन (100) की शानदार बैटिंग की बदौलत पहली पारी में 615 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान टीम 194 रनों पर सिमट गई, जिसमें बाबर आजम ने 58 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया। ऐसे में साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 421 की दमदार बढ़त मिली और पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान शान मसूद ने सर्वाधिक 145 रन जुटाए। उन्होंने 251 गेंदों की पारी में 17 चौके मारे।

ये भी पढ़ें:WTC Final में पहुंचने से पहले बाथरूम में क्यों थे बावुमा? बताया एक कड़वा सच

मसूद ने बाबर (81) के साथ पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी की थी। बाबर ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। पाकिस्तान ने रविवार को एक विकेट पर 213 रनों से आगे खेलना शुरु किया। मार्को यानसन ने खुर्रम शहजाद (18) को आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। इसके बाद तो पाकिस्तान बल्लेबाजी लगातार अंतराल अपने विकेट गवांते चले गए। कामरान गुलाम (28), सऊद शकील (23), कप्तान शान मसूद (145) आगा सलमान (48) और मोहम्मद रिजवान (41), आमेर जमाल (34) तथा मीर हमजा (16) रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें:बाबर का मकाफा ने किया 'जीना हराम', फिफ्टी जड़ने के बावजूद झेली 'गम की हैट्रिक'

पाकिस्तान की पूरी टीम 122.1 ओवर में 478 के स्कोर पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और स्पिनर केशव महराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। यानसन ने दो शिकार किए। रबाडा ने पहली पारी में भी तीन विकेट निकाले थे। साउथ अफ्रीकी टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में एंट्री कर चुकी है। उसने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकर यह कारनामा अंजाम दिया था। बावुमा ब्रिगेड की जून में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें