Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sourav ganguly react after team india lose Border Gavaskar Trophy comment on virat kohli and rohit sharma matter

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा, रोहित-कोहली मामले पर भी रखा अपना पक्ष

  • सौरव गांगुली ने कहा है कि टेस्ट मैच जीतने के लिए बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने होंगे। उनको यकीन है कि कोहली जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे। रोहित के फैसले को उन्होंने व्यक्तिगत बताया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया है। उनका मानना है कि बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए बड़े स्कोर बनाने होंगे, 160-170 रनों से मैच नहीं जीत सकते हैं। वहीं रोहित और कोहली के फॉर्म को लेकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखा है। कोहली की फॉर्म को लेकर गांगुली ने भी हैरानी जताई है, हालांकि उनको उम्मीद है कि स्टार बल्लेबाज ऑफ स्टंप की समस्या से बाहर निकल जायेगा।

भारतीय टीम रविवार को पांचवें और अंतिम टेस्ट में छह विकेट से हार के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई। इस हार के बाद सौरव गांगुली ने कहा है कि बैटिंग यूनिट को अच्छा करना होगा अगर टीम टेस्ट जीतना चाहती है।

सौरव गांगुली ने कोलकाता में एक इवेंट के दौरान कहा, ''हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, हमें टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बैटिंग करनी होती है। अगर आप अच्छा नहीं करते हैं, तो आप टेस्ट मैच नहीं जीतेंगे। अगर आप 170-180 रन बनायेंगे, तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकेंगे। आपको 350-400 रन बनाने होंगे।''

ये भी पढ़ें:भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर की बात मानेंगे या नहीं, गावस्कर को है इस चीज का इंतजार

उन्होंने आगे कहा, ''किसी को दोष नहीं दिया जा सकता। सभी को रन बनाने होंगे।'' विराट कोहली की फॉर्म पर गांगुली ने कहा, ''मुझे समझ नहीं आया। वह महान खिलाड़ी है। लेकिन मुझे यकीन है कि वह इस समस्या पर काबू पा लेंगे।" रोहित के सिडनी टेस्ट नहीं खेलने पर गांगुली ने कहा कि ये उसका व्यक्तिगत फैसला है। उसे पता है कि क्या करना है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें