जीत के बाद भी कप्तान स्मृति मंधाना ने दिखाये तेवर, फील्डरों को जमकर सुनाया
- भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। हालांकि फील्डरों से वह नाखुश थी और उन्होंने टीम को इसमें सुधार करने के लिए कहा है।
कप्तान स्मृति मंधाना इस बात से खुश नहीं हैं कि भारत ने शुक्रवार को पहले वनडे में खराब क्षेत्ररक्षण के कारण आयरलैंड को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंच दिया और उनका कहना है कि उन्हें अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 180 रन से कम स्कोर पर रोकना चाहिए था। भारत ने 14वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 56 कर दिया था लेकिन मेहमान टीम ने कप्तान गैबी लुईस (92) और लियाह पॉल (59) की बदौलत सात विकेट पर 238 रन बनाने में सफल रही।
हालांकि भारत ने बिना किसी परेशानी के लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन मंधाना ने घटिया क्षेत्ररक्षण को लेकर चिंता जताई। मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है। हमें उन्हें 180 पर रोकना चाहिए था, आगे भी ऐसा करने का लक्ष्य रखेंगे। हमें मैदान पर उतरकर अपनी योजनाओं को लागू करना होगा, यह अहम होगा।’’
हालांकि कार्यवाहक कप्तान ने सपाट विकेट पर गेंदबाजी इकाई के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के विकेटों पर गेंदबाजी करना, जिस पर किसी के लिए भी कुछ नहीं है, उसे देखते हुए गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। उन्होंने जिस तरह धीमी गेंद और बाउंसर फेंकी, वह अच्छा था। इसके बाद से हर मैच में हमें अपनी योजना के अनुसार काम करने की जरूरत है। ’’
मंधाना ने बल्लेबाजी पर कहा, ‘‘अपनी बल्लेबाजों से भी बहुत खुश हूं। तेजल हसाबनिस ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए यह शानदार दिन था। हमें अपने रूटीन पर डटे रहकर सही चीजें करनी होंगी। ’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में पदार्पण करने वाली प्रतिका रावल (89 रन) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने कहा, ‘‘मैं नतीजे या बड़ी पारी के बारे में नहीं सोच रही थी। मैं सिर्फ एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाती हूं। गेंद जब मेरे बल्ले पर आती तो मैंने बाउंड्री लगाने की कोशिश की। वर्ना इसे मैदान पर पुश करने का प्रयास किया। ’’
मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल ने नाबाद 53 रन बनाकर शानदार वापसी की। उन्होंने कहा, ‘‘खुश हूं कि टीम की जीत में योगदान कर सकी, यही मायने रखता है। अर्धशतक से कहीं अहम जीत है। मेरी योजना परिस्थिति के अनुसार खेलने की थी। शुरू में मैंने स्ट्राइक रोटेट की और फिर बाउंड्री लगाना शुरू किया। ’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।