WBBL ड्राफ्ट में भारत की 6 क्रिकेटर की चमकी किस्मत, हरमनप्रीत और शेफाली के हाथ लगी मायूसी
- भारतीय टीम की 6 क्रिकेटर आगामी महिला बिग बैश लीग में खेलती हुईं नजर आएंगी। स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे और जेमिमा रोड्रिग्स अगले सीजन का हिस्सा होंगी, जबकि हरमनप्रीत और शेफाली को जगह नहीं मिली।
उप-कप्तान स्मृति मंधाना सहित छह भारतीय क्रिकेटर अलग-अलग टीमों द्वारा चुने जाने के बाद 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) का हिस्सा होंगी। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले ही मंधाना के साथ अनुबंध कर लिया था। दयालन हेमलता पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम से जुड़ेंगी। शीर्ष क्रम की यह बल्लेबाज पहली बार इस लीग का हिस्सा बनेगी।
विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया भी डब्ल्यूबीबीएल में पदार्पण करेंगी। वह मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ जुड़ेंगी। भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा भी इस टीम का हिस्सा है। तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से योगदान देने के लिए जानी जाने वाली शिखा पांडे को ब्रिसबेन हीट ने चुना है। वह पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगी क्योंकि वह भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह ब्रिसबेन हीट की टीम में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शामिल हुईं हैं। डब्ल्यूबीबीएल 27 अक्टूबर को एडिलेड में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच के साथ शुरू होगा।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2024 महिला बिग बैश लीग ड्राफ्ट में नहीं खरीदा गया, जबकि उनका डब्ल्यूबीबीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 62 मैचों में 117.16 की स्ट्राइक रेट से 1440 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष अगले डब्ल्यूबीबीएल सीजन में जगह बनाने में असफल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।