Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN Pacer Khurram Shahzad get 6 wicket hauls vs bangladesh

खुर्रम शहजाद के आगे नहीं टिक सके बांग्लादेशी बल्लेबाज, दूसरे मैच में झटके 6 विकेट

  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान 6 विकेट झटके हैं। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान मैच जीतने के करीब पहुंच गया था लेकिन लिटन और मिराज ने शतकीय साझेदारी करके बांग्लादेश टीम की मैच में वापसी कराई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 10:45 AM
share Share

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए हैं। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर सकी और एक समय 26 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। उन्होंने पांच गेंद में तीन विकेट भी झटके थे।

बांग्लादेश की टीम मैच के तीसरे दिन अपने कल के स्कोर 10/0 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 11 ओवर के अंदर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिए। इस दौरान खुर्रम शहजाद ने चार विकेट झटके। दूसरे छोर से मीर हमजा ने भी बांग्लादेश बैटर पर दबाव बनाया। उन्होंने दो विकेट लिए। 26 के स्कोर पर छठा विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन मिराज और लिटन दास के बीच 165 रन की साझेदारी हुई। खुर्रम शहजाद ने एक बार फिर से पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई और इस जोड़ी को तोड़ा।

ये भी पढ़े:भारत के आगे सिक्स हिटिंग में इंग्लैंड की 'बैजबॉल' भी फेल, WTC में ऐसा है रिकॉर्ड

मेहदी हसन मिराज 124 गेंद में 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। लिटन दास शतक की ओर बढ़ रहे हैं। खुर्रम शहजाद ने तीसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले मेहदी हसन मिराज को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने मैच में अपना 6 विकेट भी पूरा किया। अगले ओवर में खुर्रम ने तस्कीन अहमद को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। अहमद ने एक रन बनाया। बांग्लादेश की टीम एक समय मैच हारने के करीब पहुंच गई थी लेकिन लिटन और मिराज ने शतकीय साझेदारी करके टीम की वापसी कराई है। खुर्रम शहजाद घरेलू टेस्ट की एक पारी में 6 या अधिक विकेट लेने वाले 12वें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बन गए हैं। इमरान ने 6 बार ये कारनामा किया है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें