Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Simon Katich taunts Rohit Sharma to become a Comedian Test cricket is not a place for 37 year old Opener

रोहित शर्मा को कॉमेडियन बन जाना चाहिए...BGT हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने हिटमैन पर मारा ताना

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच ने रोहित शर्मा को कॉमेडियन बनने के लिए ताना मारा है और कहा है कि टेस्ट क्रिकेट 37 वर्षीय ओपनर के लिए जगह नहीं है। इंग्लैंड का दौरा बहुत मुश्किलों भरा होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच का मानना ​​है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो चुका है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखा था। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की रिपोर्ट्स आई थीं, लेकिन रोहित ने इनको यह कहकर खारिज कर दिया था कि वह कहीं नहीं जा रहे। इस पर साइमन कैटिच ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज का भविष्य अब क्रिकेट के बजाय स्टैंड-अप कॉमेडी में है।

साइमन कैटिच ने बीजीटी के ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, "अगर आप नंबर्स को देखें, तो वे बहुत ही निंदनीय हैं। हमने इसे इस टेस्ट मैच के दौरान ये देखे। टेस्ट से बाहर होना उनके लिए बहुत ही निस्वार्थ था। मैंने उस इंटरव्यू में देखा, बहुत अच्छी तरह से बात की। इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट खेलने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडी में उनका भविष्य है, क्योंकि उनका ह्यूमर बहुत अच्छा था।" हालांकि, रोहित के बैठने से टीम इंडिया को फायदा नहीं हुआ, क्योंकि उनकी जगह आए शुभमन गिल फ्लॉप रहे और टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार मिली और भारत बीजीटी 3-1 से हार गया।

ये भी पढ़ें:तस्वीरों में देखिए BGT के 5 मसालेदार मोमेंट, रोहित का 'ऑप्ट आउट' भी है शामिल

कैटिच ने रोहित शर्मा को लेकर आगे कहा, "केवल वही जानता है कि 37 साल की उम्र में उसके पास फिर से खेलने की भूख और इच्छाशक्ति है या नहीं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है। इंग्लैंड अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उनके पास कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं। गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि अगर वह इस दौरे पर जाने का फैसला करता है और भारतीय चयनकर्ता उसे सबसे पहले चुनते हैं तो यह एक कठिन दौरा होगा। ये नंबर्स (5 पारियों में 31 रन BGT में) पढ़ने लायक भी नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में 37 साल के लोगों के लिए शीर्ष क्रम में जगह नहीं है। इतिहास यही बताता है और केवल रोहित शर्मा ही जानते हैं कि उनमें खेलने की भूख है या नहीं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें