Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shuru hote hi khatam Captain Mitchell Marsh received mini bowl Trophy after Scotland Series Win Australia Team stunned

शुरू होते ही खत्म…कप्तान मिचेल मार्श को थमाया गया कटोरा, ऑस्ट्रेलियाई टीम को नहीं हुआ यकीन; क्या आपने देखा वीडियो?

  • Mitchell Marsh Trophy Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को स्कॉटलैंड में टी20 सीरीज जीतने के बाद कटोरा थमाया गया। ऑलराउंडर मार्श का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 10:24 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में स्कॉटलैंड दौरे पर टी20 सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में स्कॉटलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। हालांकि, सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जो ट्रॉफी दी गई, उस देखकर न सिर्फ कप्तान मिचेल मार्श बल्कि क्रिकेट फैंस भी हैरान रह गए। दरअसल, ट्रॉफी के तौर पर मार्श को एक छोटा कटोरा थमाया गया। मार्श का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्श को जब प्रजेंटर ने ट्रॉफी दी तो वह चकित रह गए। उन्होंने कटोरे को घुमाकर चेक किया और फिर पोज दिया। उनकी चेहरे पर मुस्कुराहट बिख गई। वहीं, मार्श जैसे ही ट्रॉफी लेकर साथी खिलाड़ियों के पास तो उनकी भी हंसी छूट गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिस वक्त टीम फोटो के लिए इकट्ठा हुए, तब उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि छोटी ट्रॉफी के साथ किस तरह पोज दें। यह नजारा देखने लायक था।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को जो छोटा कटोरा दिया गया, उसका स्कॉटलैंड में अपना महत्व है। स्कॉटलैंड में इसे 'क्वैच' कहते हैं। 'क्वैच' पारंपरिक रूप से व्हिस्की या अन्य पेय पदार्थ पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। व्हिस्की, स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पेय है। सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भी स्कॉटिश परंपरा का पालन किया। सभी कंगारू प्लेयर्स ने छोटो कटोरे में व्हिस्की डालकर एक-एक घूंट पी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी के तौर पर छोटा कटोरा मिलने के बाद क्रिकेट के फैंस सोशल मीडिया पर खूब फनी रिएक्शन आ रहे। एक यूजर ने लिखा, ''ट्रॉफी तो शुरू होती ही खत्म हो गई।'' दूसरे ने कहा, ''यह ट्रॉफी की बजाए टी कप लग रहा।'' तीसरे ने कहा, ''चाय पीने के काम आएगा। क्या इसको कटोरा नहीं बोलते।'' अन्य ने कमेंट किया, ''मजाक अपनी जगह लेकिन अहम बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ट्रॉफी का सम्मान करते हुए फोटोशूट कराया। यही कारण है कि वे वर्ल्ड चैंपियन हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें