Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Shubman Gill or Jos Butler Prasidh Krishna became the Player of the Match in GT vs SRH Clash He overturned match

शुभमन गिल या जोस बटलर नहीं…GT vs SRH मुकाबले में ये खिलाड़ी बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’; 2 विकेट लेकर किया कमाल

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 19 रन खर्च कर यह दो विकेट हासिल किए। यह दो विकेट कोई छोटे मोटे नहीं बल्कि ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन के थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल या जोस बटलर नहीं…GT vs SRH मुकाबले में ये खिलाड़ी बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’; 2 विकेट लेकर किया कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की जीत के कई हीरो रहे। शुभमन गिल और जोस बटलर ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत देते हुए 48 रन बनाए। इसके बाद DSP मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया और 2-2 विकेट लिए। गुजरात टाइटंस ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 225 रनों का टारगेट रखा था, मगर SRH की टीम निर्धारित 20 ओवर में 186 ही रन बोर्ड पर लगा पाई। इस जीत के बाद गिल-बटलर को नहीं बल्कि 2 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:10 मैच में 7 हार, मगर SRH अभी भी नहीं हुआ बाहर; जानें कैसे कर सकता है क्वालीफाई

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 19 रन खर्च कर यह दो विकेट हासिल किए। यह दो विकेट कोई छोटे मोटे नहीं बल्कि ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन के थे। गुजरात के इस गेंदबाज ने यह दो विकेट लेकर हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़ दी।

प्रसिद्ध कृष्णा ने 5वें ओवर में सबसे पहले ट्रैविस हेड (20) को अपना शिकार बनाकर गुजरात टाइटंस को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन (23) को 16वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। इन दो विकेट ने ही गुजरात के लिए मैच पलटने का काम किया।

प्रसिद्ध कृष्णा इसी के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। उनके नाम IPL 2025 में 19 विकेट हो गए हैं, वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड के ऊपर पहले पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें:MI के साथ टॉप-2 में GT, RCB को दोहरा झटका; SRH बाहर होने की कगार पर

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद कहा, “ईमानदारी से कहूं तो (पर्पल कैप पहनने पर) कुछ अलग महसूस नहीं होता। मुझे खुशी है कि हमें सबसे महत्वपूर्ण जीत मिली। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था। हमें दो लंबे ब्रेक मिले, ब्रेक के बाद हम मैच नहीं जीत पाए और यह जीतना महत्वपूर्ण था।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसा कहूंगा (कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है)। लेंथ पर मेरा नियंत्रण अच्छा रहा है, एक टीम के रूप में हमने जो भी मेहनत की है और आसपास के सभी लोगों ने काफी सहयोग किया है। मैं इस बात का आनंद ले रहा हूं कि गेंद कैसे निकल रही है। मेरी तैयारी इस बात से शुरू होगी कि मैं क्या करना चाहता हूं और फिर मैं खेल में किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ क्या करूंगा जिसका मैं सामना कर रहा हूं।

मेरे आस-पास बहुत से लोग हैं जिन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट खेली है और मैं उनसे बात करता हूं, सही क्षेत्रों में गेंद डालता हूं और वहीं से आगे बढ़ता हूं। मेरे कमरे में एक (लाल गेंद) है, मैं खेल रहा हूं लेकिन अभी तक इसे मैदान पर नहीं उतारा है। पहले इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश कर रहा हूं और फिर देखूंगा कि बाद में क्या होने वाला है।”

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें