IPL 2025 के पहले ही मैच में इतिहास रच देंगे श्रेयस अय्यर, इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय
- IPL 2025 के पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर इतिहास रच देंगे। वे भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने दो टीमों से ज्यादा टीमों की कप्तानी की है। दो टीमों के साथ फाइनल खेलने वाले भी वे पहले कप्तान हैं।
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने रविवार 12 जनवरी को अपनी टीम का नया कप्तान घोषित किया है। वे आईपीएल 2025 में पंजाब की टीम के कप्तान होंगे। जब वे पहले मैच में कप्तानी करेंगे तो ये भारतीय क्रिकेटर के तौर पर एक इतिहास लिखा जाएगा। वे भारत के पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने दो से ज्यादा टीमों की कप्तानी की है। अभी तक सिर्फ दो ही क्रिकेटर ऐसा कर पाए हैं, लेकिन दोनों क्रिकेटर विदेशी थे। किसी भारतीय को पहली बार तीन टीमों की कप्तानी करने का मौका मिला है।
21 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होनी है। मोहाली बेस्ड फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये में दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्होंने कप्तानी करते हुए 2024 में चैंपियन बनाया था। ऐसे में वे इस समय आईपीएल चैंपियन कप्तान हैं, लेकिन चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रेयस अय्यर 18 सीजन में पंजाब किंग्स के 17वें कप्तान हैं। किसी भी अन्य टीम ने इतने कप्तान नहीं बदले हैं, जितने कप्तान पंजाब किंग्स अब तक बदल चुकी है।
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, क्योंकि वह तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। श्रेयस अय्यर 2018 सीजन के मध्य से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे और एक सीजन उन्होंने टीम को फाइनल में भी पहुंचाया। वहीं, आईपीएल 2022 और 2024 में वे केकेआर के कप्तान रहे। वह आईपीएल इतिहास में दो टीमों के साथ आईपीएल फाइनल खेलने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं। उनसे पहले तीन टीमों की कप्तानी महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ ने की है। जयवर्धने किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरला और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे, जबकि स्मिथ पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।