Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer says he is Ready to bat anywhere for Team India in ICC Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं श्रेयस अय्यर, बोले- अगर मुझे देश का...

  • श्रेयस अय्यर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि अगर मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका चैंपियंस ट्रॉफी में मिलता है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की निगाहें अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर हैं। श्रेयस अय्यर काफी समय से नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 पारियों में 530 रन बनाए थे। कोई अन्य खिलाड़ी नंबर 4 या इससे नीचे एक वर्ल्ड कप में 500 रन क्रॉस नहीं कर पाया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्होंने कहा है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। वे सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। यही कारण है कि उनको टी20 टीम में नहीं चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनको मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

भारतीय वनडे टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में विभिन्न पदों पर बल्लेबाजी की है और दिसंबर 2017 में अपने पदार्पण के बाद से टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी प्रतिद्वंद्विता मध्यक्रम के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन के साथ होगी, जो मध्य क्रम में खेलने वाले हैं। हालांकि, टीम का चयन नहीं हुआ है। इस बीच ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, "मैं लचीला हूं और बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।"

ये भी पढ़ें:मजबूरी या सख्ती...घरेलू क्रिकेट की तरफ क्यों भाग रहे भारतीय सितारे?

श्रेयस ने कहा, "केएल राहुल और मैंने विश्व कप के दौरान मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमने साथ में शानदार सीजन बिताया। बस आखिरी हिस्सा (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल) ऐसा था, जिसे हम अपनी इच्छानुसार अंजाम नहीं दे पाए। अगर मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (टीम) में चुना जाता है तो यह मेरे लिए गर्व का क्षण होगा।" अय्यर ने अब तक खेले 62 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 47.5 की औसत से 2421 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें