Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shivam Dube ruled out of IND vs BAN T20I series Tilak Varma name replacement.

सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा झटका, वर्ल्ड कप विनिंग ऑलराउंडर शिवम दूबे हुए बाहर

  • भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम के स्थान पर तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है। तिलक वर्मा को उनकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है। शिवम दूबे पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं।

बीसीसीआई ने कहा, ''ऑलराउंडर शिवम दूबे पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे।''

सूर्यकुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में शामिल दो बड़े नाम हैं। उनके अलावा टी-20 विश्व कप की विजेता टीम में शामिल रहे अर्शदीप सिंह भी हैं। सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास अपना कौशल दिखाने का यह बेहतरीन मौका है। अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था। उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। शिवम दूबे जून में टी20 विश्व कप चैंपियन बनी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:तौहीद ने पिच को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए मुकाबला हाईस्कोरिंग होगा या नहीं

मयंक ने इस साल के शुरू में आईपीएल के दौरान लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करके लोगों का ध्यान खींचा था। पसलियों में खिंचाव के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था। अमूमन किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ती है। 22 वर्षीय मयंक को उनके विशेष कौशल के कारण भारतीय टीम में जगह दी गई है।

टी20 सीरीज के लिए टीमें-

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें