Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh batter Towhid Hridoy on Gwalior pitch says Looking at the practice wicket I feel it is a slow pitch

तौहीद हृदोय ने पहले टी20 की पिच को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए मुकाबला हाईस्कोरिंग होगा या नहीं

  • बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने कहा है कि ग्वालियर की पिच धीमा खेल सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा।

Himanshu Singh भाषाSat, 5 Oct 2024 07:03 PM
share Share

बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय को लगता है कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरूआती मैच के लिए तैयार की गई पिच धीमा खेल सकती है। दोनों ही टीम यहां की पिच की प्रकृति से अनजान हैं क्योंकि श्रीमंत माधवराव स्टेडियम रविवार को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश ने शनिवार को अपने तीसरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

बांग्लादेश के बल्लेबाज हृदोय ने संवाददाताओं से कहा, ''टी20 रनों का खेल है, हर टीम रन बनाना चाहती है। लेकिन यहां अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। यह नया वेन्यू है और हम नहीं जानते हैं कि यहां की पिच का व्यवहार कैसा होगा।''

उन्होंने कहा, ''यहां अभी तक आईपीएल का भी कोई मैच नहीं खेला गया है लेकिन अभ्यास विकेट को देखकर मुझे लगता है कि यह धीमी पिच है। इस तरह के विकेट पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं।''

ये भी पढ़ें:हार्दिक बन सकते हैं भारत के नंबर वन T20I बॉलर, खतरे में भुवनेश्वर का रिकॉर्ड

हृदोय ने कहा कि उनकी टीम सीरीज जीतने के लिए यहां आई है हालांकि उसे अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी खलेगी, जिन्होंने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

उन्होंने कहा,‘‘दबाव हमेशा रहता है, लेकिन अगर हम उसके बारे में सोचेंगे तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। हम हमेशा प्रक्रिया का अनुसरण करते हैं। शाकिब भाई अब टीम का हिस्सा नहीं हैऔर हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन एक न एक दिन हर किसी को संन्यास लेना पड़ता है। हमें उम्मीद है कि हम भारत को हराने में सफल रहेंगे।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें