NPL: शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग में मचाई तबाही, छक्के बरसाकर ठोक डाले तेजतर्रार 71 रन
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) में खेल रहे हैं। शिखर धवन ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और खूब धमाल भी मचाया।
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर शिखर धवन इन दिनों नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) में खेल रहे हैं। एनपीएल में शिखर धवन करनाली यैक्स टीम का हिस्सा हैं। एनपीएल के पहले मैच में धवन महज 14 रनों पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उनका गब्बर अंदाज देखने को मिला। शिखर धवन ने काठमांडू गुरखाज के खिलाफ खेले गए मैच में जमकर छक्के-चौके लगाए और 72 रनों की नॉटआउट पारी खेली, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। शिखर पूरे मैच के बेस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर 141.17 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए और इस दौरान चार चौके और पांच छक्के लगाए। एनपीएल में हिस्सा लेने से पहले शिखर धवन कुछ समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे।
धवन ने एनपीएल में हिस्सा लेने से पहले अपना पिछला मैच इस साल 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स की ओर से खेला था। आईपीएल 2024 में शिखर धवन महज पांच ही मैच खेल पाए थे और इसके बाद इंजरी के चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। शिखर धवन ने भारत की ओर से कुल 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। धवन ने तीनों फॉर्मेट में क्रम से 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं।
शिखर धवन के खाते में सात टेस्ट, 17 वनडे शतक भी दर्ज हैं। शिखर और रोहित ने मिलकर टीम इंडिया के लिए कई मैचों में पारी का आगाज किया है। शिखर धवन इसके अलावा आईपीएल में दो सेंचुरी ठोक चुके हैं, इतना ही नहीं वह आईपीएल में बैक टू बैक सेंचुरी लगाने वाले पहले बैटर भी बने थे। शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी शिखर धवन के नाम ही दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।