Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shikhar dhawan Heart Wrenching birthday wish for Son Zoravar goes viral on social media

बेटे जोरावर के बर्थडे पर इमोशनल हुए शिखर धवन, ना मिल पाने का दर्द छलका; शेयर की पुरानी तस्वीरें

  • शिखर धवन ने गुरुवार को अपने बेटे के 10वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। धवन काफी समय से अपने बेटे से नहीं मिल पाए हैं, जिसका दर्द उनकी पोस्ट में साफ दिखता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे जोरावर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में शिखर धवन काफी इमोशनल बातें लिखी है। अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के कारण धवन पिछले दो सालों से अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाए हैं। गुरुवार को जोरावर का 10वां जन्मदिन था और अपने बेटे से मुलाकात ना कर पाने का दर्द उनके पोस्ट में साफ दिख रहा।

शिखर धवन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''दूरी कितनी भी हो, हम पहले की तरह भले ही ना मिल सके, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे। तुम्हें प्यार और खुशी से भरे एक साल की शुभकामनाएं, जोरा बेटा। क्रिकेटर द्वारा अपने बेटे के जन्मदिन पर लिखी गई पोस्ट देखकर लोगों का दिल पसीज गया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने रबाडा-काइल को दी गाली, वीडियो हुआ वायरल

शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से आठ साल की शादी के बाद तलाक ले लिया। तलाक के बाद बेटे जोरावर से शिखर धवन ज्यादा बार नहीं मिल सके हैं। 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले शिखर धवन ने 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, वनडे में धवन के नाम 6793 रन हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1759 रन बनाए हैं। 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए और 68 टी-20 मैचों में 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें