पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने अफ्रीका के कागिसो रबाडा-काइल को दी गाली, वीडियो हुआ वायरल
- पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अपना आपा खोते नजर आए। उन्होंने मैच के दौरान कागिसो रबाडा और काइल को गाली दी।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम और अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, विकेटकीपर काइल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान ने अफ्रीका खिलाड़ियों को गाली भी दी।
कामरान गुलाम पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि जिस समय पाकिस्तान की टीम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, उस समय गुलाम अफ्रीका गेंदबाजों को गाली देते हुए दिख रहे थे। गुलाम ने बॉलिंग के रन अप ले चुके रबाडा को बीच में रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने रबाडा को गाली दी और फिर विकेटकीपर काइल से भी भिड़ गए।
रिप्ले में दिखा कि गुलाम जब रबाडा का सामना करने के लिए तैयार थे तो साइडस्क्रीन पर कुछ हलचल नजर आ रही थी, जिसके कारण उन्होंने गेंदबाज को रोका। हालांकि इससे रबाडा खुश नहीं दिखे और दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिससे मैच कुछ देर के लिए रुका रहा।
पाकिस्तान की तरफ से कामरान गुलाम ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज अमीर जमाल (28) का था। मोहम्मद रिजवान में भी 27 रन का योगदान दिया। बॉश ने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (17) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। वह बर्ट वोग्लर, डेन पीट, हार्डू विलजोएन और शेपो मोरेकी के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।