Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar Dhawan fifty and Manan Sharma 6fer go in vain as Gujarat Greats lost to Southern Super Stars in LLC 2024

शिखर धवन की फिफ्टी और मनन शर्मा का 6 विकेट लेना रहा बेकार, LLC में गब्बर की टीम को मिली करारी हार

  • शिखर धवन की फिफ्टी और मनन शर्मा का 6 विकेट लेना बेकार रहा, क्योंकि LLC में गब्बर की टीम को करारी हार मिली। साउदर्न सुपर स्टार्स ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था, लेकिन गुजरात ग्रेट्स को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

लेजेंड्स लीग क्रिकेट यानी एलएलसी 2024 के चौथे मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम गुजरात ग्रेट्स को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ग्रेट्स को दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली साउदर्न सुपर स्टार्स ने 26 रनों से हरा दिया। गुजरात की टीम के लिए कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ा और इससे पहले मनन शर्मा ने 6 विकेट लिए, लेकिन दोनों का दमदार प्रदर्शन बेकार रहा, क्योंकि टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हार मिली।

मुकाबले की बात करें तो गुजरात ग्रेट्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस तरह साउदर्न सुपर स्टार्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे, क्योंकि मनन शर्मा ने 6 विकेट निकाले थे। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन खर्च किए थे। दिनेश कार्तिक की टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन चतुरंगा डिसिल्वा ने बनाए। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों का सामना किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

ये भी पढ़ें:Sreesanth takes it…जब टीम इंडिया बनी T20 World Cup की पहली चैंपियन

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन टीम इसके बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पहला विकेट गुजरात ग्रेट्स का 7.1 ओवर में 63 रनों के कुल स्कोर पर गिरा, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 118 रन तक ही पहुंच सकी। शिखर धवन 48 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी भी ये पारी बेकार रही, क्योंकि टीम हार गई।

मनन शर्मा ने पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखाने की पूरी कोशिश की और 4 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन वे रन आउट हो गए। 15 रन ओपनर मोर्न वैन वीक ने बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। 3 विकेट साउदर्न टीम के लिए पवन नेगी ने चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें