Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India becomes 1st champion of T20 Cricket wins T20 World Cup on this day in 2007 to beat Pakistan under MS Dhoni

Sreesanth takes it…जब पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया बनी T20 World Cup की पहली चैंपियन

  • टीम इंडिया T20 क्रिकेट की पहली चैंपियन आज ही के दिन बनी थी। 24 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीता था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 09:01 AM
share Share

टीम इंडिया के लिए आज का दिन बड़ा ही खास है। अगर इतिहास के पन्नों को पलटकर देखें तो आपको एक सुनहरी याद देखने को मिलेगी। जी हां, टीम इंडिया ने आज ही के दिन साल 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 क्रिकेट की पहली चैंपियन बनी थी। ये मौका इसलिए भी खास था, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक फाइनल मैच में मात दी थी। मुकाबला आखिरी ओवर तक चला था और जोगिंदर शर्मा की गेंद पर श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का कैच पकड़कर टीम को जीत दिलाई थी। इस दौरान रवि शास्त्री की आइकॉनिक कमेंट्री सभी को याद है, जब उन्होंने बोला था…In the air…Sreesanth takes it. India Win! 

दरअसल, इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को जोहानिसबर्ग में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली थी, जबकि 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन रोहित शर्मा ने बनाए थे। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया था। वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने की वजह से ओपनर के तौर पर खेले यूसुफ पठान ने 8 गेंदों में 15 रन बनाए थे। इनके अलावा किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का नहीं था।

 

ये भी पढ़ें:12 साल बाद एक फोटो की वजह से हुई इंग्लैड की कप्तान की फजीहत, अब मांगनी पड़ी माफी

वहीं, 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई थी और पांच रनों से भारत ने मुकाबला जीता था। इरफान पठान और आरपी सिंह ने 3-3 विकेट निकाले थे, जबकि दो विकेट जोगिंदर शर्मा ने दो विकेट निकाले थे। जोगिंदर शर्मा ने ही आखिरी ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने मिस्बाह उल हक को श्रीसंत के हाथों कैच आउट कराया था। श्रीसंत का कैच आइकॉनिक था और उस दौरान रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए बोला था, 'इन दी एयर...श्रीसंत टेक्स इट...इंडिया विन' ये लाइन आज भी सभी के जेहन में ताजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें