Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shan masood could sacked as Pakistan Test captain after England test series babar azam

बाबर आजम के बाद शान मसूद को भी छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया, BAN और अब इंग्लैंड ने हराया

  • शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को छठे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। खराब प्रदर्शन के कारण शान मसूद की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं और कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 04:00 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने घर पर टेस्ट मैच जीतने के लिए तरस गई है। घरेलू सरजमीं पर लगातार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को पारी और 47 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बाबर आजम की जगह कप्तान बनाए गए शान मसूद का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 6 मैचों में टीम की कप्तानी की है और सभी में हार का मुंह देखना पड़ा है, जिसकी वजह से उनकी कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है और कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन्हें टेस्ट कैप्टेंसी से हटाया जा सकता है।

शान मसूद को पिछले साल वनडे विश्व कप के खत्म होने के बाद टेस्ट टीम की कैप्टेंसी सौंपी गई थी और करीब दो साल तक वह टीम के कप्तान बने रहते लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है, जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शान मसूद को कप्तानी से हटा सकता है। सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, और सलमान अली आगा पाकिस्तान के नए कप्तान की रेस में आगे हैं।

शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद घर पर बांग्लादेश की टीम ने 2-0 से पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी और अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:'BGT में आग लगानी है', फैन के सवाल पर कोहली चौंके, जानिए क्या हुआ

पाकिस्तान ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन कल के छह विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरु किया। 49वें ओवर में जैक लीच ने सलमान आगा को (63) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शाहीन शाह अफरीदी (10) को भी लीच ने अपना शिकार बना लिया। इसी ओवर में उन्होंने अगले बल्लेबाज नसीम शाह (6) को स्मिथ के हाथों स्टंप कराकर पाकिस्तान की पारी का अंत कर दिया। अबरार अहमद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। आमेर जमाल (55) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की पूरी टीम 54.5 ओवर में 220 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने चार विकेट लिए। गस ऐटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262) की शानदार बल्लेबाजों की मदद से सात विकेट पर 823 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें