Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BGT mein aag lagani hai Virat Kohli epic chat with fans goes viral ahead of ind vs nz Test series

'BGT में आग लगानी है', एयरपोर्ट पर फैन के सवाल पर विराट कोहली चौंके, जानिए क्या हुआ

  • विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उनकी एयरपोर्ट पहुंचने की तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान उन्होंने फैन से भी बातचीत की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को भारत पहुंच गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी। विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, इस दौरान कुछ फैन खिलाड़ी के साथ तस्वीर लेते हुए नजर आए तो कुछ उनसे बातचीत करने की कोशिश करते दिखे। इस दौरान एक फैन ने कहा कि बीजीटी में आग लगानी है, इस पर विराट कोहली थोड़ा चौंक गए और हैरान होते हुए सवाल पूछा।

एयरपोर्ट पर गाड़ी में बैठने के दौरान एक फैन ने कहा, ''बीजीटी में आग लगानी है'' इस पर कोहली ने पूछा, ''किसमें'' इस पर फैन ने जवाब दिया, ''बीजीटी में। जिस पर कोहली ने सहमति जताई और कार में बैठ गए। कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस साल जनवरी से मार्च तक इंग्लैंड के खिलाफ पूरी घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे।

विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में खेले थे। हालांकि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले मैच में उन्होंने 23 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 76 रन बनाए। बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही कर सकता है।

ये भी पढ़ें:PAK के नाम जुड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्तूबर से बेंगलुरु में होगी। न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में टेस्ट खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से मिली हार के बाद टिम साउदी ने कप्तानी हटने के बाद टीम की कमान टॉम लेथम हाथों है।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

पहला टेस्ट: 16-20 अक्टूबर (बेंगलुरु)

दूसरा टेस्ट: 24-28 अक्टूबर (पुणे)

तीसरा टेस्ट: 1-5 नवंबर (मुंबई)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें