Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shamar Joseph among 9 players to get historic multi year West Indies contract

वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, 9 खिलाड़ियों को मिले 1 साल से ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट

  • वेस्टइंडीज क्रिकेट ने पहली बार मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है जिसमें पुरुष और महिला मिलाकर 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पुरुष क्रिकेटरों में से शमर जोसेफ और पूर्व कप्तान शे होप समेत 6 खिलाड़ी हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हाल ही में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक में शामिल खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ियों को रखा गया है। हालांकि पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट ने मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है जिसमें पुरुष और महिला मिलाकर 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पुरुष क्रिकेटरों में से शमर जोसेफ और पूर्व कप्तान शे होप समेत 6 खिलाड़ी हैं। वहीं मिहला क्रिकेटरों में हेले मैथ्यूज सहित 3 खिलाड़ियों को चुना गया है।

मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट ऐसे समय में आए हैं जब टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के चलते वेस्टइंडीज में कई खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंधों को अस्वीकार कर रहे हैं। निकोलस पूरन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने पिछले साल केंद्रीय अनुबंध स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, उन्हें रिटेनरशिप सूची में शामिल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:भारत की तूती...PAK तक सुनाई दी कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की गूंज

वेस्टइंडीज ने फ्रैंचाइज-आधारित टी20 लीगों में सबसे बड़ी प्रतिभाओं को जाते देखा है, जिसके कारण प्रमुख दौरों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय टीमें कमजोर हो गई हैं। मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश करने के CWI के कदम का उद्देश्य खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें देश के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है।

एक वर्ष के अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए अनुबंध अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है, जबकि बहु-वर्षीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए, उनका अनुबंध 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2026 तक है।

ये भी पढ़ें:BAN को टेस्ट में रौंदा, अब टी20 की बारी; जानें कब खेला जाएगा पहला मैच?

मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट

पुरुष: शे होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स।

महिला: शमीन कैम्पबेल, हेले मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर।

एक साल का कॉन्ट्रैक्ट

पुरुष: एलिक एथनाज़, क्रैग ब्रैथवेट, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जोशुआ दा सिल्वा, कावेम हॉज, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल।

महिला: आलियाह एलीने, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, चिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, अश्मिनी मुनिसर, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक और रशदा विलियम्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें