Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma ki kaptani mai bharat ki tuti bol rahi hai Ramiz Raja on Team india Test Victory on Bangladesh

पाकिस्तान तक सुनाई दी कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की गूंज; रमीज राजा बोले- भारत की तूती...

  • रमीज राजा का कहना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की तूती बोल रही है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विजिटिंग टीम के लिए भारत को उन्हीं के घर पर हराना अब एक सपने जैसा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 12:24 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर टेस्ट में जिस तरह टीम इंडिया ने जीत दर्ज की उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। लगभग पहले तीन दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद भारत ने अंतिम दो दिन में मैच रिजल्ट निकाला। भारत की इस जीत की गूंज पाकिस्तान में भी सुनाई दी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पीसीबी मुखिया रमीज राजा का कहना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तूती बोल रही है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विजिटिंग टीम के लिए भारत को उन्हीं के घर पर हराना अब एक सपने जैसा है।

ये भी पढ़ें:BAN को टेस्ट में रौंदा, अब टी20 की बारी; जानें कब खेला जाएगा पहला मैच?

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इस वक्त घर पर हराने के मामले में भारत सबसे टफ टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में जो भारत की तूती बोल रही है वो ओवरसीज विक्रट्री से भी बढ़कर है। इसलिए ना सिर्फ ये कंपीटेटिव रहते हैं ओवरसीज में बल्कि मैच भी जीतत है, जिसकी वजह से धाक बन चुकी है। भारत में टेस्ट मैच जीतना आजकल किसी भी विजिटिंग टीम के लिए सपना हो सकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “रोहित शर्मा की इस जीत में गेंदबाजों ने योगदान दिया। पहली पारी में तेज गेंदबाज छाए रहे, तो दूसरी इनिंग में स्पिनर्स।”

रमीज राजा ने इस दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन की भी जमकर तारीफ की, उनका मानना है कि अश्विन को ऑलराउंडर की हैसियत से जो सम्मान मिलना चाहिए था वो अभी तक नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:जब रोहित से पंगा लेना पड़ा मिराज को भारी, भारतीय कप्तान ने ऐसे लगा दी रेल- VIDEO

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “रवि अश्विन का टेस्ट मैच कमाल का था। घर पर खेलते हुए शतक और इसके बाद 6 विकेट। शायद इनको क्रिकेट में उस तरह का मुकाम नहीं मिला जो मिलना चाहिए ऑलराउंडर के हैसियत से। रिकॉर्ड्स पर जाएं तो अश्विन किसी से कम नहीं हैं। मौके पर सेंचुरी मौके पर विकेट...भाव नहीं खाते हैं, विकेट लेकर और सेंचुरी बनाकर कोई ड्रामा नहीं करते हैं। जब टीम से भी बाहर किया जाता है तो इनके कोई नाज नखरे नहीं है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें