Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting applauds Virat Kohli leadership says his captaincy and rahul dravid played big role in Indian cricket turn

रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को दिया टेस्ट क्रिकेट को बदलने का श्रेय, राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की

  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में क्रांति लाने के लिए विराट कोहली की तारीफ की है। 2014 से 2022 तक बतौर कप्तान कोहली के कार्यकाल ने भारत को विदेशों में जीत दिलाई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत भी शामिल है।

Himanshu Singh भाषाThu, 12 Sep 2024 05:04 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में क्रांति लाने में पूर्व कप्तान विराट कोहली की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि देश के बल्लेबाज अब बड़े मंच से नहीं डरते और इसका सबूत विदेशों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी सफलता है। पोंटिंग ने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के योगदान की भी सराहना की, जिन्होंने जून में भारत को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद यह पद छोड़ दिया था।

रिकी पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ''कोहली की कप्तानी की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई और राहुल द्रविड़ ने पिछले चार साल में इसे जारी रखा। कोहली जैसे खिलाड़ी का टीम पर प्रभाव बहुत शानदार होगा और उनके पास स्टार खिलाड़ी हैं।''

भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। इसके अलावा टीम ने अन्य स्थानों पर भी कुछ यादगार जीत दर्ज की। कोहली ने कप्तानी में अपनी आक्रामकता से सभी को यह विश्वास दिलाया कि भारतीय टीम विदेशों में भी जीत सकती है और जब वह टीम में नहीं थे तब भी उनका आत्मविश्वास टीम पर हावी रहा।

ये भी पढ़ें:ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी मैच में अचानक मिली थी टीम में जगह, अब ठोक दिया शतक

ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 में पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली अपनी बेटी वामिका के जन्म के कारण पहले मैच के बाद भारत रवाना हो गए थे। लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने चोट और मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से जूझते हुए सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें