Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju samson to open with abhishek sharma in india vs bangladesh t20i series confirms surya kumar yadav

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सैमसन को मिला नया रोल, खेलेंगे टी20 सीरीज के सभी मैच

  • भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा है कि संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 रविवार को खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 09:47 PM
share Share

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज में फैंस को कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। सूर्यकुमार यादव ने मैच की पूर्व संध्या पर कई हिंट दिए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम में नए रोल में नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि संजू सैमसन टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले संजू सैमसन पिछले नौ साल में टीम के नियमित सदस्य नहीं रहे हैं। उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने ग्वालियर में सीरीज के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ''संजू सैमसन खेलेंगे और अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।''

ये भी पढ़ें:सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा झटका, वर्ल्ड कप विनिंग ऑलराउंडर हुआ बाहर

संजू सैमसन ने भारत के लिए 30 टी20 मैच खेले हैं, उन्होंने पांच बार पारी की शुरुआत की है। हालांकि शीर्ष क्रम पर सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। हालांकि उन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ दमदार 77 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में संजू सैमसन के पास टी20 टीम में अपनी जगह पुख्ता करने का सुनहरा मौका है। टी20 विश्व कप का अगला संस्करण दो साल बाद खेला जाएगा और सैमसन इस सीरीज में बतौर ओपनर बेहतर प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें