Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar select team india squad for England ODI series drop rishabh pant and suryakumar yadav

ऋषभ पंत हुए बाहर; संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड सीरीज के लिए चुनी अपनी टीम; सूर्यकुमार का भी कटा पत्ता

  • संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार को जगह नहीं दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ये सीरीज आगामी टूर्नामेंट के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाली है। क्योंकि भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से वनडे फॉर्मेट से दूर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 से 12 फरवरी के बीच होगी। भारतीय टीम ने पिछली बार जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था, जिसके बाद से टीम टेस्ट और टी20 मैच ही खेल रही है। इस सीरीज के लिए कुछ दिन में भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है, उससे पहले पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी पसंदीदा टीम चुन रहे हैं, इसी क्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए अपनी टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने पंत को बाहर का रास्ता दिखाया है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का चयन किया और उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर कर दिया है। उन्होंने केएल राहुल को पहले विकेटकीपर के रूप में टीम में रखा है, जबकि संजू सैमसन को बैक अप के तौर पर शामिल किया है। उन्होंने ध्रुव जुरेल को पांचवें नंबर के लिए संभावित खिलाड़ी बताया है।

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''क्या हम ध्रुव जुरेल को नहीं चुन सकते? क्योंकि वह टेस्ट का अच्छा खिलाड़ी है। अगर टॉप ऑर्डर धराशायी होता है, हमें ऐसा कोई चाहिए जो पांचवें नंबर पर आकर पारी को संभाल सके। मैं बस विकल्प बनाने की कोशिश कर रहा। लेकिन राहुल पहले विकल्प होंगे। मुझे संजू सैमसम में अच्छा विश्वास है। हां वह शुरुआत में रन नहीं बना रहा था और शायद वह निचले क्रम में फिट भी नहीं बैठता। लेकिन अगर भारत को अंतिम 10 ओवरों के लिए बड़ा हिटर चाहिए.. और हां मैं संजय से पंत को लेकर सहमत हूं।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं सरफराज खान का भी नाम दूंगा। वह अजेय है। वह एक आदर्श वनडे बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे। मैं सूर्यकुमार यादव से दूर रहना चाहता हूं और उन्हें सिर्फ टी20 मैचों में ही विशेषज्ञ के तौर पर रखना चाहता हू। मुझे तिलक वर्मा जैसे किसी खिलाड़ी को नंबर 5 पर रखने में कोई आपत्ति नहीं है।

ये भी पढ़ें:'इंग्लैंड नहीं जायेंगे रोहित शर्मा,' एडम गिलक्रिस्ट ने बताई ये बड़ी वजह

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए संजय मांजरेकर की भारतीय टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

रिजर्व: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें