Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar says time has come to scrutinise the role of a batting coach in the Indian team ask questions to BCCI

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद संजय मांजरेकर ने BCCI से कहा- बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच करो, क्योंकि…

  • संजय मांजरेकर ने भारतीय सपोर्ट स्टाफ पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बीसीसीआई से ये मांग की है कि बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच की जाए, क्योंकि बल्लेबाज एक ही तरह की समस्या से जूझ रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट की भूमिका की जांच करने के लिए कहा है, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। तकनीकी समस्या को भारतीय कोचिंग स्टाफ सुलझा नहीं पा रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अन्य बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत बल्ले से भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन नहीं निकल रहे।

संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट और बैटिंग कोच पर निशाना साधते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच करने का समय आ गया है। कुछ भारतीय बल्लेबाजों के साथ बड़े तकनीकी मुद्दे इतने लंबे समय तक अनसुलझे क्यों रहे हैं?” मांजरेकर ने अपने इस ट्वीट में बीसीसीआई को भी टैग किया है।

इस समय भारतीय टीम का कोई बल्लेबाजी कोच नहीं है। गौतम गंभीर हेड कोच हैं और उनके असिस्टेंट के तौर पर अभिषेक नायर और रायन टेन डोशेट हैं। ऐसे में इन तीनों की भूमिका ही मांजरेकर के मुताबिक, सवालों के घेरे में है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि विराट कोहली बाहर की गेंदों पर लगातार आउट हो रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा अंदर आती गेंदों पर विकेट गंवा रहे हैं। शुभमन गिल के साथ भी एक ही पैटर्न आउट होने का चल रहा है। यशस्वी जायसवाल खराब शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत के बल्ले से रन नहीं निकल रहे।

ये भी पढ़ें:विराट की ये आदत इंडिया के लिए बनी हेड से बड़ा 'हेडक', कब लेंगे सबक?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो भारत के लिए अभी तक दो ही शतक लगे हैं और दोनों एक ही पारी में पर्थ में आए हैं। इसके बाद एडिलेड में किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं जड़ा, जबकि पहली पारी में पर्थ में भी यही हाल भारत का था। ब्रिसबेन में जारी तीसरे मैच में भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में सवाल उठाना लाजमी भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें