Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli is being dismissed to continue on 4th and 5th stump line becoming a headache for team India

विराट कोहली की ये आदत टीम इंडिया के लिए बनी ट्रैविस हेड से बड़ा 'हेडक', कब लेंगे सबक?

  • विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब तक अच्छी नहीं रही। एक शतक को छोड़ दें तो वे संघर्ष करते नजर आए हैं। हर एक मैच में वे एक ही पैटर्न पर आउट हुए हैं। चार बार वे आउट हुए और चारों बार एक ही तरीके से आउट हुए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ा हेडक यानी सिरदर्द ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा मूड खराब टीम मैनेजमेंट का विराट कोहली ने किया हुआ है। ट्रैविस हेड लगातार रन बनाकर भारतीय टीम को परेशान कर रहे हैं, जबकि विराट कोहली एक ही पैटर्न पर लगातार आउट होकर भारत के लिए मुसीबत पैदा कर रहे हैं। वे हमेशा चौथे और पांचवें स्टंप्स की गेंदों को छेड़ते हैं और स्लिप या विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो रहे हैं। इससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ी हुई है, क्योंकि जब-जब कोलाप्स हो रहा है, विराट कोहली उस कोलाप्स का हिस्सा बन रहे हैं। आज से करीब 4 साल पहले विराट कोहली मध्य क्रम में आकर टीम को संभालते थे, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर रहे।

विराट कोहली एक समय पर मध्य क्रम को संभालने के लिए जाने जाते थे, लेकिन बीते करीब चार साल से वे टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं। उन्होंने बीते चार साल में कुछ ही अच्छी पारियां खेली हैं और उनमें भी ज्यादातर मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत मिली है। यहां तक कि पर्थ टेस्ट मैच की भी बात करें, जहां विराट कोहली ने शतक जड़ा तो वहां भी टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। वे पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन की ऊपर आती गेंद को डिफेंड करने के चक्कर में आउट हुए थे, जबकि पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी उन्होंने बाहर जाती गेंदों पर बल्ला चलाया और आउट हुए।

ये भी पढ़ें:Fab 4 में बुरी तरह पिछड़े विराट कोहली, एक समय था उनका एकछत्र राज

एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद उनसे उम्मीद थी कि ब्रिसबेन के गाबा में वे टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारेंगे, क्योंकि दो विकेट जल्दी गिर गए थे। हालांकि, वे जोश हेजलवुड की वही चौथे-पांचवें स्टंप वाली लाइन की गेंद पर ड्राइव लगाने के चक्कर में विकेट के पीछे आउट हो गए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पर्थ में विराट कोहली ने पहली पारी में 7 रन बनाए थे। इसके बाद एक नाबाद शतक उनका दूसरी पारी में आया। दूसरे मैच की पहली पारी में वे 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। यहां अब तीसरे मैच की पहली पारी में वे 3 रन बनाकर आउट हुए हैं।

कभी लेफ्ट आर्म पेसर तो कभी स्पिनर ने किया परेशान

विराट कोहली अब चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन वाली गेंद पर आउट हो रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले तक उनको लेफ्ट आर्म स्पिनर और लेफ्ट आर्म पेसर ने परेशान किया हुआ है। अब उन्हीं को खुद इस समस्या को सुलझाना होगा। उनको अगर लंबी पारियां खेलनी हैं तो चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन की गेंद को समझकर छोड़ना होगा और गेंद भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से नहीं, बल्कि विदेशी परिस्थितियों के हिसाब से थोड़ी आगे आए, तभी उस पर ड्राइव खेलने की कोशिश करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें