Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar says Rishabh Pant has a defensive technique similar to MS Dhoni

संजय मांजरेकर ने एमएस धोनी से की ऋषभ पंत की तुलना, बोले- उनकी डिफेंसिव टेक्निक...

  • पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एमएस धोनी से ऋषभ पंत की तुलना की और कहा कि उनकी डिफेंसिव टेक्निक भी एमएस धोनी की तरह है। वह हमेशा गेंदबाजों को देखकर शॉट खेलते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 09:43 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की है। संजय मांजरेकर ने उनकी तुलना एमएस धोनी से की है। संजय मांजरेकर ने कहा कि ऋषभ पंत की डिफेंसिव टेक्निक पूर्व कप्तान एमएस धोनी जैसी है। शनिवार 21 सितंबर को बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में करियर का छठा शतक जड़ा। वे करीब 20 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे।

ऋषभ पंत ने भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों ने 6-6 शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। मांजरेकर ने कहा कि पंत अपने शॉट खेलने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं, लेकिन उनकी रक्षात्मक तकनीक को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, "ऋषभ पंत के साथ हम जो देख रहे हैं वह एक मिसलीडिंग पैकेज है। इसके अलावा, आप देखेंगे कि शुभमन गिल की पारी में उनकी कई डॉट बॉल हैं, इसलिए वह रक्षात्मक खेल खेलने के लिए भी तैयार हैं, जैसा कि हमने पहले भी कई बार देखा है।"

ये भी पढ़ें:भारत की जीत में बारिश डालेगी विलंब? जानें चेन्नई के मौसम का हाल

उन्होंने आगे कहा, "उनके पास बहुत अच्छी डिफेंसिव टेक्निक है, कुछ हद तक धोनी की तरह, जिनकी डिफेंसिव टेक्निक काफी अच्छी थी। लोग धोनी की लीडरशिप और बड़े शॉट लगाने की ताकत के बारे में बात करते हैं, लेकिन उनकी डिफेंसिव तकनीक काफी अच्छी थी और ऋषभ पंत के साथ भी यही बात है।" पंत ने चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों में 39 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने दमदार शतक जड़ा और शुभमन गिल के साथ 167 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य है। टीम चार विकेट खो चुकी है।

मांजरेकर ने पंत के बारे में आगे कहा, "हमने ये दौर देखे हैं, लेकिन पंत का खेल परिस्थिति के हिसाब से खेलना, कभी-कभी अपने मूड पर निर्भर रहना, लेकिन सही तरह के गेंदबाजों को चुनने में भी बहुत सावधान रहना, जब तक ऑफ स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, वह बहुत ज्यादा जोखिम नहीं ले रहे थे। इसलिए वह उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिनके पास रन बनाने का अपना तरीका है और उनका अपना एजेंडा है - कुछ हद तक विरेंद्र सहवाग की तरह। जब भारत ऑस्ट्रेलिया जाता है, तो उन्हें वास्तव में उनकी जरूरत होती है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें