भारत की जीत में बारिश डालेगी विलंब? जानें चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन के मौसम का हाल
- India vs Bangladesh Chennai Weather Update- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश होने के अधिक चांसेस है।
India vs Bangladesh Chennai Weather Update- भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरजी का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। अभी तक हुए तीन दिन के खेल में टीम इंडिया ने मेहमानों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। भारत ने चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम 158 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो चुकी है। भारत जीत से अब मात्र 6 विकेट दूर है, मगर जीत का स्वाद चखने में थोड़ी देरी हो सकती है। दरअसल, तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते 10 ओवर रहते ही खत्म करना पड़ा था। वहीं चौथे दिन चेन्नई में बारिश की संभावना जताई जा रही है। आईए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट के चौथे दिन के मौसम के हाल पर-
Accuweather.Com की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई में आज यानी रविवार 22 सितंबर को बारिश होने के 40 प्रतिशत चांसेस है। रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की ज्यादातर संभावनाएं सुबह 9 बजे से पहले ही हैं। ऐसे में मुकाबला शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है। वहीं अगर दिन में मौसम करवट लेता है तो मैच रोका भी जा सकता है।
9 बजे (51 प्रतिशत बारिश की संभावना)
10 बजे (38 प्रतिशत बारिश की संभावना)
11 बजे (32 प्रतिशत बारिश की संभावना)
12 बजे (28 प्रतिशत बारिश की संभावना)
1 बजे (20 प्रतिशत बारिश की संभावना)
2 बजे (20 प्रतिशत बारिश की संभावना)
3 बजे (20 प्रतिशत बारिश की संभावना)
4 बजे (20 प्रतिशत बारिश की संभावना)
वहीं कल यानी इंडिया वर्सेस बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट के 5वें दिन बारिश होने के 62 प्रतिशत चांसेस है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेट की नजरें आज ही इस टेस्ट को अपने नाम करने पर होगी। बता दें, बांग्लादेश जीत से अभी भी 357 रन दूर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।